वीडियो: सीएम गहलोत को मंच पर बुलाए जाने के बीच कार्यक्रम में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे; हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री ने लोगों को ऐसे किया शांत

By आजाद खान | Published: May 11, 2023 09:32 AM2023-05-11T09:32:57+5:302023-05-11T10:09:15+5:30

पीएम मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा है कि ‘‘संभवत: मोदी जी भूल गए कि जैसा संवरा हुआ देश उन्हें मिला वो आजादी के 67 साल के विकास के बाद मिला। यह देश एक दिन में नहीं बना है।’’

Slogans Modi-Modi raised in program amid CM Gehlot being called on stage Prime Minister pacified people video | वीडियो: सीएम गहलोत को मंच पर बुलाए जाने के बीच कार्यक्रम में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे; हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री ने लोगों को ऐसे किया शांत

फोटो सोर्स: Twitter@MrsGandhi

Highlightsराजस्थान के नाथद्वारा में सीएम गहलोत के सामने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए गए है। ये नारे सीएम गहलोत के संबोधन के दौरान भी लगाए गए है। पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर शांत रहने को भी कहा है।

जयपुर:  राजस्थान के नाथद्वारा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत के संबोधन में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नारे लगाते हुए लोगों को पीएम मोदी शांत भी करते हुए दिखाई दिए है। दरअसल, पीएम मोदी नाथद्वारा में हजारों करोड़ की विकास की परियोजनाएं शुरू करने गए थे, इस दौरान वहां एक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे। 

ऐसे में जब सीएम गहलोत को संबोधन के लिए मंच पर बुलाया गया तभी यह घटना घटी है। कार्यक्रम में आए लोगों द्वारा नारे तब भी लगाए गए है जब सीएम गहलोत मंच पहुंचे और वे अपना संबोधन शुरू कर चुके थे। बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान में 5500 करोड़ रूपए की परियोजना शुरू की है। इसके लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी राजस्थान के नाथद्वारा में गए थे। 

क्या दिखा वीडियो 

बीजेपी नेता प्रिती गांधी द्वारा राजस्थान के नाथद्वारा वाले कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम अशोक गहलोत संग कई और नेता वहां मौजूद थे। वीडियो शुरू होते यह देखा गया है कि सीएम गहलोत को मंच पर बुलाया जा रहा है। ऐसे में वह उठते भी है और पीएम को नमस्कार करके मंच की ओर बढ़ते है। जारी क्लिप में यह देखा गया है कि जब से सीएम गहलोत का नाम बुलाया गया है तब से वहां मौजूद लोगों द्वारा नारे लगाने में तेजी हुई है और वे शांत नहीं हो रहे थे। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि जब लोगों द्वारा जोर-जोर से नारे लगाए जा रहे थे तब पीएम मोदी को उनको शांत करते हुए देखा गया है। इसके बावजूद भी लोग शांत नहीं होते है और नारे लगाते जाते है बल्कि पहले से भी तेजी से मोदी-मोदी के नारे लगाए जाते है। ऐसे में इन नारों के बीच में ही सीएम गहलोत को अपना संबोधन शुरू करना पड़ा और कुछ देर बाद ही लोगों ने नारे लगाने में कमी की थी। 

पीएम मोदी के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि मोदी को राजनीतिक बयान देकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने से बचना चाहिए क्योंकि यह देश एक दिन में नहीं बना है। गहलोत ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज नाथद्वारा के सरकारी कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरी उपस्थिति में राजनीतिक बयान देकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने से बचना चाहिए था। मोदीजी ने कहा कि रेलवे लाइन, बिजली की लाइन और मेडिकल कॉलेज पहले ही क्यों नहीं खोल दिए गए?’’ 

गहलोत ने कहा, ‘‘संभवत: मोदी जी भूल गए कि जैसा संवरा हुआ देश उन्हें मिला वो आजादी के 67 साल के विकास के बाद मिला। यह देश एक दिन में नहीं बना है।’’ उल्‍लेखनीय है कि मोदी और गहलोत ने नाथद्वारा में एक कार्यक्रम में मंच साझा किया जहां प्रधानमंत्री ने लगभग 5500 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्‍यास व लोकार्पण किया। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Slogans Modi-Modi raised in program amid CM Gehlot being called on stage Prime Minister pacified people video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे