मध्य प्रदेश में 'मेरी छत, मेरी बिजली' का नारा बुलंद, मालवा-निमाड़ में लगे 8900 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 16, 2023 19:34 IST2023-07-16T19:32:21+5:302023-07-16T19:34:37+5:30

अब इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 5500 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 8900 स्थानों पर पैनल्स लगाई गई है। कुल पैनल्स की संख्या करीब  दो लाख हैं।

Slogan of 'Meri Chhat, Meri Bijli' raised in Madhya Pradesh, Roof Top Solar Net Meter installed at 8900 places in Malwa-Nimar | मध्य प्रदेश में 'मेरी छत, मेरी बिजली' का नारा बुलंद, मालवा-निमाड़ में लगे 8900 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर

मध्य प्रदेश में 'मेरी छत, मेरी बिजली' का नारा बुलंद, मालवा-निमाड़ में लगे 8900 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर

Highlightsरूफ टॉप सोलर नेट मीटर से जुड़ी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता अब 115 मैगावॉट के करीब हो गई हैइंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 5500 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 8900 स्थानों पर पैनल्स लगाई गईइन स्थानों पर स्थापित पैनल्स की कुल विद्युत उत्पादन अधिकतम क्षमता 115 मैगावॉट के उपर है

इंदौर: मालवा-निमाड़ में घरों, कार्यालयों, परिसरों, छतों पर सोलर पैनल्स लगाकर बिजली बनाने वालों की संख्या अब बढ़कर 8900 हो गई है। रूफ टॉप सोलर नेट मीटर से जुड़ी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता अब 115 मैगावॉट के करीब हो गई है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में प्रतिमाह इस ग्रीन एनर्जी कार्य से बड़ी संख्या में उपभोक्ता जुड़ते जा रहें हैं। 

अब इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 5500 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 8900 स्थानों पर पैनल्स लगाई गई है। कुल पैनल्स की संख्या करीब  दो लाख हैं। इन स्थानों पर स्थापित पैनल्स की कुल विद्युत उत्पादन अधिकतम क्षमता 115 मैगावॉट के उपर है। 61 मैगावॉट क्षमता की पैनल्स निम्न दाब उपभोक्ताओं ने अपने यहां स्थापित की है।

वहीं 54 मैगावॉट से ज्यादा की क्षमता की पैनल्स उच्चदाब उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि सौर ऊर्जा की ओर बिजली कंपनी के मौजूदा उपभोक्ताओं की रूचि कार्बन उत्सर्जन में कमी और हरित ऊर्जा की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है। तोमर ने बताया कि समय समय पर सोलर नेट मीटर योजना में शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है। 

उन्होंने बताया कि इस रूचि से जहां मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं के बिल में कमी आ रही है, वहीं भविष्य के लिए हरित ऊर्जा की ओर भी व्यापक समर्पण देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के कार्यपालन यंत्रियों को इस तरह के प्रकरण अत्यंत कम समय में अनुमोदित  करने के आदेश दिए प्रभावी हैं।      

बादल, बारिश में भी उत्पादन,  सौर ऊर्जा संयंत्र बारिश, बादल होने पर भी बिजली जनरेशन करते हैं। इंदौर के स्कीम नं 14 की बिजली उपभोक्ता श्रीमती रीना यादव बताती हैं कि वर्षाकाल में भी उत्पादन जारी है। शनिवार, रविवार को 8-8 यूनिट बिजली जनरेशन हुआ, जबकि दोनों दिन बारिश, बादल थे।

इन क्षेत्रों के परिसरों में सबसे ज्यादा रूचि

इंदौर शहर एवं आसपास  - 5500 

उज्जैन जिला - 1120

रतलाम जिला-  375

खऱगोन जिला- 299

नीमच जिला- 215

Web Title: Slogan of 'Meri Chhat, Meri Bijli' raised in Madhya Pradesh, Roof Top Solar Net Meter installed at 8900 places in Malwa-Nimar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे