रेलवे भर्ती परीक्षा का छठा चरण पूरा, अंतिम चरण जुलाई के अंत तक
By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:48 IST2021-07-05T21:48:43+5:302021-07-05T21:48:43+5:30

रेलवे भर्ती परीक्षा का छठा चरण पूरा, अंतिम चरण जुलाई के अंत तक
नयी दिल्ली, पांच जुलाई रेलवे ने गैर तकनीकी वर्ग की 35,281 रिक्तियों को भरने के लिए पिछले साल 28 दिसंबर से लेकर नौ अप्रैल तक 1.23 करोड़ उम्मीदवारों की छह चरण में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा करवाई है। भारतीय रेलवे की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।
रेलवे ने यह भी कहा कि बाकी बचे 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का सातवां और अंतिम चरण अब 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित होगा। कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस चरण की परीक्षा नहीं हो पाई थी।
इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का पहला चरण पूरा होगा। रेलवे ने बताया कि 76 शहरों में लगभग 260 केंद्रों पर कोविड-19 नियमों के तहत और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर पचास प्रतिशत क्षमता के साथ परीक्षा आयोजित की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।