बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित छह लोगों की मौत, 25 घायल

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:18 IST2020-12-03T22:18:56+5:302020-12-03T22:18:56+5:30

Six people were killed, 25 injured, including the groom, a tractor-trolley overturned | बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित छह लोगों की मौत, 25 घायल

बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित छह लोगों की मौत, 25 घायल

खंडवा (मप्र), तीन दिसंबर खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर खालवा थाना इलाके में बृहस्पतिवार को बारातियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार दूल्हा सहित छह लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने बताया कि यह घटना रोशनी पुलिस चौकी के पास एक मोड़ पर हुई और हादसे के वक्त ये लोग हरसूद विधानसभा क्षेत्र के खालवा थाना इलाके गारबेडी गांव से बारात लेकर मेहलु गांव जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दूल्हे सहित छह लोगों की भी मौत हो गई है।

परिहार ने बताया कि इस हादसे में 25 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान दूल्हा कुंवर सिंह, भगवती बाई, सरजू बाई, बुधिया बाई, तुलसा बाई एवं गोपी बाई के रूप में की गई है। ये सभी आदिवासी थे।

परिहार ने बताया कि दूसरे वाहनों में सवार बारातियों ने ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people were killed, 25 injured, including the groom, a tractor-trolley overturned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे