सूरत, 29 जनवरी गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को एक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लगने से छह लोग झुलस गए जिनमें नगर निकाय के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी शामिल हैं। ये सभी अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं ।
अग्नि एवं आपात सेवा के निगम उपायुक्त एन वी उपाध्याय ने बताया कि ए के रोड पर भवानी सर्किल के पास स्थित श्री लाब्धी प्रिंट्स फैक्टरी में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई जिसपर शाम लगभग छह बजे तक काबू पा लिया गया।
दमकल सेवा ने आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।
उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय फैक्टरी में लगभग 35 लोग काम कर रहे थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ कर्मचारी खुद ही सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि लगभग 20 अन्य को दमकल कर्मियों ने बचाया। उनमें से मामूली रूप से झुलसे पांच को पास के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’
उन्होंने बताया कि आग बुझाते समय 12 प्रतिशत झुलसे मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से नहीं झुलसा है और सभी घायल छह लोग खतरे से बाहर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।