पंजाब में तालाब में डूबने से पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 14, 2021 19:34 IST2021-05-14T19:34:18+5:302021-05-14T19:34:18+5:30

Six people, including five children, died due to drowning in a pond in Punjab | पंजाब में तालाब में डूबने से पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत

पंजाब में तालाब में डूबने से पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत

लुधियाना, 14 मई पंजाब में लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर मानगढ़ गांव में शुक्रवार को एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई जब बच्चों में से एक तालाब में नहाने के लिए घुसा। इस दौरान वह फिसल गया और डूबने लगा। बाहर खड़े चार बच्चों ने जब उसे डूबते हुए देखा तो उन्होंने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी बच्चे डूबने लगे और तालाब के पास खड़े 22 वर्षीय एक युवक ने भी उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूब गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पारिख ने बताया कि सभी छह शव बाहर निकाल लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र चार से दस साल के बीच थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people, including five children, died due to drowning in a pond in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे