कन्नौज में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

By भाषा | Published: February 13, 2021 11:26 AM2021-02-13T11:26:54+5:302021-02-13T11:26:54+5:30

Six people died in road accident in Kannauj, Chief Minister condoles | कन्नौज में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

कन्नौज में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

कन्नौज/लखनऊ, 13 फरवरी कन्नौज जिले के तालग्राम के निकट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी ।

तालग्राम के थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गुधौलिया गाँव से एक परिवार कार से बालाजी मेहंदीपुर के दर्शन करने के लिए जा रहा था।

उन्होंने बताया कि कार तालग्राम में एक खड़े ट्रक से भिड़ गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कार सवार ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैया लाल(32), कालिया खेड़ा निवासी सोनू यादव पुत्र नेमी लाल यादव(31), प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव(35), सतेंद्र यादव पुत्र गोपी यादव(18), सूरज पुत्र अभिमन्यु(15), मोहित पुत्र राजकुमार(36) की मौत हो गई।

घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना पर ट्वीट किया,‘‘ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद कन्नौज के तालग्राम में आगरा-एक्सप्रेस वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in road accident in Kannauj, Chief Minister condoles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे