संघ के स्थानीय नेता के घर में चोरी के मामले में छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 31, 2021 12:52 IST2021-07-31T12:52:29+5:302021-07-31T12:52:29+5:30

Six people arrested in connection with theft in the house of local union leader | संघ के स्थानीय नेता के घर में चोरी के मामले में छह लोग गिरफ्तार

संघ के स्थानीय नेता के घर में चोरी के मामले में छह लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),31जुलाई नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 55 में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्थानीय नेता के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 55 के बी- ब्लॉक में रहने वाले करणवीर अनेजा के घर पर 28 जुलाई की रात को हथियारबंद चार बदमाशों ने धावा बोला और घर में मौजूद बच्चे व परिवार के अन्य लोगों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंधक बनाकर लाखों रुपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान लूट लिए।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही और पुलिस ने इस मामले में विक्रम, विशाल, नितिन, सचिन कुशल तथा रोहित को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके चार साथी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 80 हजार रुपए नगद, अवैध हथियार तथा जेवरात बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people arrested in connection with theft in the house of local union leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे