गाजियाबाद में चोरी और लूटपाट के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 21, 2021 20:21 IST2021-08-21T20:21:19+5:302021-08-21T20:21:19+5:30

Six people arrested for theft and robbery in Ghaziabad | गाजियाबाद में चोरी और लूटपाट के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद में चोरी और लूटपाट के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद जिले में मोबाइल फोन और मोटर साइकिल चोरी करने की अलग-अलग घटनाओं के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार ने कहा कि लोनी तिराहे से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान आफताब और मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने 30 मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की, जिनमें से 23 मोबाइल फोन बरामद कर लिये गए हैं।इसके साथ ही पुलिस ने कौशांबी में लुटेरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों - आसिफ, अकरम, आरिश और अदनान को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर-जाफराबाद इलाके के रहने वाले हैं।उन्हें जिले के वैशाली रोड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने मोबाइल फोन लूटने व महिलाओं से सोने का हार छीनने की बात कबूल की है।पुलिस ने बताया कि इनके पास से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली दो मोटर साइकिल, पांच मोबाइल फोन, 18,000 रुपये की नकदी, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और तीन चाकू बरामद किए गए।एसएसपी कुमार ने बताया कि गिरोह के मुखिया आसिफ के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people arrested for theft and robbery in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SSP