मप्र उच्च न्यायालय में छह नए न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली
By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:18 IST2021-06-25T15:18:52+5:302021-06-25T15:18:52+5:30

मप्र उच्च न्यायालय में छह नए न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली
जबलपुर, 25 जून मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में छह नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।
उच्च न्यायालय के महा पंजीयक राजेंद्र कुमार वाणी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि नए न्यायाधीश अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेंद्र कुमार (वर्मा) ने शपथ ली।
उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधीश सहित मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 30 भरे जा चुके हैं। छह न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद भी उच्च न्यायालय में 23 न्यायाधीशों की कमी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।