अंडमान में कोविड-19 के छह नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 4,704 हुए

By भाषा | Published: November 30, 2020 10:23 AM2020-11-30T10:23:03+5:302020-11-30T10:23:03+5:30

Six new cases of Kovid-19 in Andaman, total infection cases were 4,704 | अंडमान में कोविड-19 के छह नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 4,704 हुए

अंडमान में कोविड-19 के छह नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 4,704 हुए

पोर्ट ब्लेयर, 30 नवंबर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छह और व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,704 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छह नए मरीजों में से चार ने बाहर की यात्रा की थी, जबकि दो मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाए जाने के दौरान सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि 19 और लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,537 पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि अब द्वीपसमूह में 106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 4,537 लोग बीमारी से उबर चुके हैं वहीं 61 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के लिए 1,27,910 नमूनों की जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six new cases of Kovid-19 in Andaman, total infection cases were 4,704

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे