कार के पुलिया से टकरा जाने से दो बच्चों समेत छह की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: November 16, 2020 15:55 IST2020-11-16T15:55:23+5:302020-11-16T15:55:23+5:30

Six killed, four injured, including two children, after a car collided with a culvert | कार के पुलिया से टकरा जाने से दो बच्चों समेत छह की मौत, चार घायल

कार के पुलिया से टकरा जाने से दो बच्चों समेत छह की मौत, चार घायल

सिध्दार्थनगर/ लखनऊ (उप्र), 16 नवंबर सिध्दार्थनगर के धौसा गांव में सोमवार सुबह एक कार के पुलिया से टकरा जाने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह कार सवार दस लोग बिहार के सीवान के मैरवां धाम बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे तभी मधुबनिया मार्ग पर यह हादसा हो गया ।

सिध्दार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष ने बताया कि इस हादसे में मरने वालो में उमेश (18), हिमांशु (तीन), शिवांगी (आठ), सावित्री (42), सरस्वती (67) और कमलावती (35) शामिल हैं ।

इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुये हैं जिनमें सविता देवी, मुनील, गीता और शिवांशु शामिल हैं जिन्हें सिध्दार्थनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सिद्धार्थनगर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed, four injured, including two children, after a car collided with a culvert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे