लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर पर फैसले को लेकर स्‍पष्‍टीकरण दें सीतारमण : गहलोत

By भाषा | Updated: April 1, 2021 12:31 IST2021-04-01T12:31:21+5:302021-04-01T12:31:21+5:30

Sitharaman should clarify the decision on the interest rate of small savings schemes: Gehlot | लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर पर फैसले को लेकर स्‍पष्‍टीकरण दें सीतारमण : गहलोत

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर पर फैसले को लेकर स्‍पष्‍टीकरण दें सीतारमण : गहलोत

जयपुर, एक अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीपीएफ और एनएससी सहित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने और फिर इसे वापस लेने के केंद्र सरकार के कदम पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से स्पष्टीकरण मांगा है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री को इस बारे में देश को स्पष्टीकरण देना होगा कि पीपीएफ और एनएससी सहित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का जनविरोधी फैसला पहले क्यों किया गया और फिर इसे वापस क्यों लिया गया?’’

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के फैसले को वापस लेगी और उन्होंने ब्याज दरों को 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के स्तर पर लाने का आश्वासन दिया। जबकि, बुधवार को ही सरकार ने लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman should clarify the decision on the interest rate of small savings schemes: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे