सीतामढ़ी में देसी कट्टा दिखा मांग रहे थे रंगदारी, भीड़ ने पकड़ा और पीट-पीट कर मार डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 28, 2020 20:35 IST2020-12-28T20:34:23+5:302020-12-28T20:35:46+5:30

बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना इलाके के मयूरबा गांव में भीड़ ने दो लोगों को मार डाला. मार्केट में मारे गए अपराधी रंगदारी मांग रहे थे.

sitamarhi two miscreants beaten asking for gutkha showing pistol bihar crowd caught killed crime  | सीतामढ़ी में देसी कट्टा दिखा मांग रहे थे रंगदारी, भीड़ ने पकड़ा और पीट-पीट कर मार डाला

अपराधियों के पास से 2 गोली और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.

Highlightsग्रामीणों की भीड़ जुट गई और दोनों अपराधियों को घेर लिया.बदमाश हथियार से लैस होकर बिना नंबर की अपाचे बाइक से बड़ी मयूरबा गांव पहुंचे. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया.

पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, सूबे में इनदिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.

पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते. जिसे लेकर आम लोगों में भी अब बदमाशों के खिलाफ गुस्सा उबलने लगा है. यही वजह है कि आज दो बदमाश ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो गए. इतना ही नहीं दोनों की पीट-पीटकर ग्रामीणों ने जान तक ले ली. 

घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना इलाके के मयूरबा गांव की है. जहां रंगदारी मांगने आये दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. दोनों अपराधी की पहचान सोनबरसा के रहने वाले सूरज दास पिता वसंत बैठा तथा दूसरा सोनू पिता राम सृष्ट पासवान के रूप में की गई है.

अपराधियों के पास से 2 गोली और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. मयूरबा गांव निवासी उपेंद्र यादव (होमगार्ड के जवान) से अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी हथियार के साथ रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे थे. जब अपराधियों ने हथियार से उपेंद्र यादव को मारने की कोशिश की तब उपेंद्र यादव ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

इस पर सैकडों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और दोनों अपराधियों को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने बाताया कि दोनों अपराधियों ने फायरिंग भी की, लेकिन ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा और बेरहमी से पिटाई की, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि उपेंद्र यादव का कारोबार भी है. चार दिन पहले ही उनसे रंगदारी मांगी गई थी, उसे लेकर ही दोनों अपराधी आज जवान को धमकाने पहुंचे थे. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने गोली चलाते हुए भागने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की हुजूम के सामने उनका साहस टिक नहीं सका और वो ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गये हैं और मामले की जांच में जुट गये हैं. 

Web Title: sitamarhi two miscreants beaten asking for gutkha showing pistol bihar crowd caught killed crime 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे