पिछली सरकार को अस्थिर करने में कांग्रेस और आप की भूमिका की जांच करे एसआईटी: मजीठिया
By भाषा | Updated: June 25, 2021 01:14 IST2021-06-25T01:14:47+5:302021-06-25T01:14:47+5:30

पिछली सरकार को अस्थिर करने में कांग्रेस और आप की भूमिका की जांच करे एसआईटी: मजीठिया
चंडीगढ़, 24 जून शिरोमणि अकाली दल ने कोटकापुरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल से बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार को “बदनाम और अस्थिर करने की साजिश” में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी की कथित भूमिका की जांच करे।
वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि साजिश में शामिल सभी लोगों की नार्को जांच होनी चाहिए जिससे उनका छिपी हुई भूमिका का पता चल जाएगा।
मजीठिया ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं और आम आदमी पार्टी के उनके छिपे हुए साथियों की नार्को जांच होनी चाहिए जिससे इस सच का पता चल सके कि उन्होंने तत्कालीन सरकार को अस्थिर करने की साजिश में क्या भूमिका निभाई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।