गायक हनी सिंह की पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया, 10 करोड़ रु का मांगा मुआवजा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:35 IST2021-08-03T20:35:51+5:302021-08-03T20:35:51+5:30

Singer Honey Singh's wife files domestic violence case, seeks compensation of Rs 10 crore | गायक हनी सिंह की पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया, 10 करोड़ रु का मांगा मुआवजा

गायक हनी सिंह की पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया, 10 करोड़ रु का मांगा मुआवजा

नयी दिल्ली, तीन अगस्त पंजाबी गायक और अभिनेता यो-यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और 10 करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग की है। तलवार ने आरोप लगाया है कि वह ‘‘स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं...और उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है।

तलवार के वकील ने बताया कि मुख्य महानगर दंडाधिकारी तानिया सिंह ने हनी सिंह को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वह नोएडा स्थित संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति से उनके मुवक्किल को अलग नहीं करें और न ही उसे बेचे। साथ ही पत्नी के गहने और अन्य सामान को भी नहीं छेड़ें।’’

तलवार (38) ने आरोप लगाया है कि कई बार पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें शारीरिक, शाब्दिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने दावा किया कि गत कुछ सालों में हनी सिंह ने उनकी कई बार पिटाई की और वह डर के साए में रह रही हैं क्योंकि सिंह और उनके परिवार ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।

अधिवक्ता संदीप कपूर, अपूर्ण पांडे और जीजी कश्यप के जरिये दायर याचिका में तलवार ने कहा, ‘‘लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और क्रूरता की वजह से वह अवसाद के लक्षणों का सामना कर रही है और चिकित्सा की जरूरत है।’’

हनी सिंह को पेशेवर तरीके से जानने वाले हृदेश सिंह ने बताया कि दोनों की शादी 23 जून 2011 को हुई थी।

तलवार ने अपनी याचिका में 10 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ दिल्ली में पूरी तरह से सुसज्जित आवास के लिए हर महीने पांच लाख रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी विधवा मां पर निर्भर नहीं रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer Honey Singh's wife files domestic violence case, seeks compensation of Rs 10 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे