गायक अमित कुमार ने अपने लोकप्रिय गीतों का डिजिटल कवर संस्करण जारी किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:14 IST2021-05-19T20:14:26+5:302021-05-19T20:14:26+5:30

Singer Amit Kumar released a digital cover version of his popular songs | गायक अमित कुमार ने अपने लोकप्रिय गीतों का डिजिटल कवर संस्करण जारी किया

गायक अमित कुमार ने अपने लोकप्रिय गीतों का डिजिटल कवर संस्करण जारी किया

कोलकाता, 19 मई लोकप्रिय पार्श्व गायक अमित कुमार ने 1970, 1980 और 1990 के दशक में लोकप्रिय रहे अपने गीतों के फिर से रिकॉर्ड किए गए डिजिटल कवर संस्करण की श्रृंखला जारी की है।

दिवंगत प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (68) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उनके कई प्रशंसक उनसे उनके फेसबुक पेज के जरिए अनुरोध कर रहे थे कि वह अपने लोकप्रिय गीत गाएं।

ईद के मौके पर जारी उनके तीन गीत यूट्यूब पर हिट हो गए हैं।

अमित कुमार ने कहा, ‘‘पिछले डेढ़ साल से मौजूदा हालात में मंच पर प्रस्तुति देना संभव नहीं है, इसलिए मैंने अन्य लोगों के अनुरोध पर अपने गाने चुने और उन्हें फिर से रिकॉर्ड किया। ’’

आर डी बर्मन के 350 से अधिक गीतों को अपनी आवाज देने वाले अमित कुमार ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गीत गाया और फिर मैंने ‘रोज रोज आंखों तले’ गीत गाया। पहले गीत को यूट्यूब पर दो लाख लोग देख चुके हैं और दूसरे गीत को एक लाख लोग देख चुके हैं।’’

उनके आधिकारिक ‘फैन पेज’ को 10 लाख से अधिक लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।

अमित कुमार ने कहा, ‘‘सैलाब का हिट गीत ‘मुझको ये जिंदगी लगती है अजनबी’ अभी जारी किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने गीतों के अलावा, मैंने अपने पसंदीदा पश्चिमी गीतों की श्रृंखला भी जारी की है, जिसे काफी पसंद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer Amit Kumar released a digital cover version of his popular songs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे