सिक्किम ने अंतर-राज्यीय यात्रा पर लगी रोक हटाईं, सभी कक्षाओं के लिए 18 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे

By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:29 IST2021-10-12T19:29:15+5:302021-10-12T19:29:15+5:30

Sikkim lifts ban on inter-state travel, schools will open for all classes from October 18 | सिक्किम ने अंतर-राज्यीय यात्रा पर लगी रोक हटाईं, सभी कक्षाओं के लिए 18 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे

सिक्किम ने अंतर-राज्यीय यात्रा पर लगी रोक हटाईं, सभी कक्षाओं के लिए 18 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे

गंगटोक, 12 अक्टूबर सिक्किम सरकार ने मंगलवार को त्योहारी मौसम में अंतर-राज्यीय यात्रा प्रतिबंधों को हटा लिया जिससे लोग सीमा पर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाये बिना राज्य में आ सकते हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

इससे स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को मदद मिलेगी जो त्योहारों में यात्रा करना चाहते हैं। एक अन्य अधिसूचना में राज्य के शिक्षा विभाग ने कहा कि एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे 18 अक्टूबर से प्रत्यक्ष कक्षाओं में पढ़ाई कर सकते हैं। नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं 27 सितंबर से ही शुरू हो चुकी हैं।

राज्य में कोविड-19 की संक्रमण दर में कमी सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim lifts ban on inter-state travel, schools will open for all classes from October 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे