पर्यावरण धरोहर फिल्म गांव तैयार करना चाहती है सिक्किम सरकार

By भाषा | Published: September 28, 2021 08:31 PM2021-09-28T20:31:46+5:302021-09-28T20:31:46+5:30

Sikkim government wants to prepare environment heritage film village | पर्यावरण धरोहर फिल्म गांव तैयार करना चाहती है सिक्किम सरकार

पर्यावरण धरोहर फिल्म गांव तैयार करना चाहती है सिक्किम सरकार

नयी दिल्ली, 28 सितंबर सिक्किम सरकार ने राज्य को फिल्म निर्माण के प्रमुख स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ‘पर्यावरण धरोहर फिल्म गांव’ के विकास का प्रस्ताव पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के पास भेजा है ।

सिक्किम के सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री लोकनाथ शर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ जैविक कृषि पद्धति के लिये प्रसिद्ध सिक्किम को हम देश में फिल्म निर्माण एवं पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं । इस दृष्टि से सिक्किम फिल्म प्रोत्साहन बोर्ड की स्थापना की गई । हमने पिछले वर्ष राज्य की फिल्म नीति की भी घोषणा की । ’’

उन्होंने कहा कि सिक्किम सरकार चाहती है कि देश-विदेश के फिल्म निर्माता राज्य में आएं और फिल्मों का निर्माण करें।

शर्मा ने कहा, ‘‘ राज्य में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हमने 100 फिल्म शूटिंग स्थलों का चयन किया है जो प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से काफी समृद्ध हैं । हमने फिल्म नीति बनाई है जिसमें स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश को फिल्म निर्माण की दृष्टि से विकसित करने के लिये हमने यांगांग में ‘पर्यावरण धरोहर फिल्म गांव’ के विकास का प्रस्ताव तैयार कर इसे केंद्र के पास भेजा है। यह प्रस्ताव पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के पास भेजा गया है ।’’

इस दौरान शर्मा ने 10 दिसंबर से दूसरा सिक्किम वैश्विक फिल्म समारोह आयोजित किये जाने की भी घोषणा की ।

सिक्किम फिल्म प्रोत्साहन बोर्ड की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि कोई फिल्म निर्माता अगर राज्य में फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग करेगा और 50 स्थानीय कलाकारों को लेगा, तो उसे प्रदेश सरकार से योजना के तहत लाभ मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim government wants to prepare environment heritage film village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे