Sikkim Assembly Elections 2024 Result: बाईचुंग भूटिया 4012 मतों से पिछड़े, 10 सालों में छठी चुनावी पराजय के करीब

By आकाश चौरसिया | Updated: June 2, 2024 11:59 IST2024-06-02T11:35:04+5:302024-06-02T11:59:51+5:30

Sikkim Assembly Elections 2024 Result: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन बाईचुंग भूटिया इस बार के हुए विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिर राउंड की गिनती में 4012 मतों से पिछड़ गए हैं।

Sikkim Assembly Elections 2024 Result Bhaichung Bhutia Trails By 4000 Votes | Sikkim Assembly Elections 2024 Result: बाईचुंग भूटिया 4012 मतों से पिछड़े, 10 सालों में छठी चुनावी पराजय के करीब

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबाईचुंग भूटिया विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही गिनती में 4012 मतों से पीछेबाइचुंग पर रिक्शल दोरजी भूटिया ने 4346 से तीसरे राउंड में बढ़त बनाईरिक्शल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से उम्मीदवार हैं

Sikkim Assembly Elections 2024 Result: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन बाईचुंग भूटिया विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही गिनती में 4012 मतों से पीछे चल रहे हैं। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से सामने आ रही है। बाइचुंग पर रिक्शल दोरजी भूटिया ने 4346 से तीसरे राउंड में बढ़त बनाई हुई है। रिक्शल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से उम्मीदवार हैं। हालांकि, सिक्किम विधानसभा चुनाव में हो रही गिनती में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा लीड बनाए हुए हैं, पार्टी ने करीब 31 सीटों पर बढ़त बनाई। 

कुल मिलाकर राज्य के आंकड़े भी बाईचुंग भूटिया और उनकी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के लिए सुखद तस्वीर पेश नहीं कर रहे हैं। चुनावी रुझानों के मुताबिक, निवर्तमान एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा) 32 में से 31 सीटें जीतकर एसडीएफ पर भारी जीत की ओर अग्रसर है।

सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 इस बार 19 अप्रैल, 2024 को एक ही चरण में हुए थे। हालांकि सभी सीटों पर कई चरणों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन नतीजे अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किए गए हैं।

बाईचुंग भूटिया का राजनीतिक सफर..
बाईचुंग भूटिया ने साल 2018 में अपनी खुद की 'हमरो सिक्किम पार्टी' बनाई थी, लेकिन पिछले साल इसका एसडीएफ में विलय हो गया। वह वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष हैं।

फुटबॉलर टीम के पूर्व कप्तान ने पश्चिम बंगाल से दो बार तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में साल 2014 में लोकसभा चुनाव दार्जिलिंग से लड़ा और 2016 का विधानसभा चुनाव सिलीगुड़ी से, लेकिन दोनों बार वो बुरी तरह चुनाव हारे।

फिर उन्होंने अपना चुनावी रुख सिक्किम की ओर मोड़ा, जहां से वो आते हैं और अपनी पार्टी बनाकर चुनाव में उतरे। उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव गंगटोक और तुमेन-लिंगी से लड़ा, लेकिन दोनों प्रयासों में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा। वह गंगटोक से 2019 का उपचुनाव भी हार गए।

Web Title: Sikkim Assembly Elections 2024 Result Bhaichung Bhutia Trails By 4000 Votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे