एसआईआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए आवेदन किया

By भाषा | Published: December 31, 2021 03:42 PM2021-12-31T15:42:00+5:302021-12-31T15:42:00+5:30

SII applies for full market clearance of Covishield | एसआईआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए आवेदन किया

एसआईआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए आवेदन किया

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि एसआइआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए भारतीय प्राधिकारियों के समक्ष आवेदन किया है और उल्लेख किया है कि कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति 125 करोड़ खुराकों को पार कर गयी है।

बाजार मंजूरी किसी औषधीय उत्पाद जैसे कि दवा को उसके विपणन के संबंध में सहयोग देने के सबूत के तौर पर समीक्षा करने की प्रक्रिया है, जिसके तहत उसे बेचे जाने का लाइसेंस दिया जाता है।

एसआईआई ने भारत सरकार को टीके की आपूर्ति के लिए कोविशील्ड के निर्माता एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की थी। भारत सरकार ने इस साल जनवरी में इसके देश में आपात उपयोग की मंजूरी दी थी।

पूनावाला ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सिडस्को) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत में कोविशील्ड टीके की आपूर्ति 1.25 अरब खुराकों को पार कर गयी है। भारत सरकार के पास पूर्ण बाजार मंजूरी के लिए पर्याप्त आंकड़ें हैं और इसलिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस अनुमति के लिए डीसीजीआई और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आवेदन दिया है।’’

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के साथ कोविशील्ड पहले दो टीके हैं, जिन्हें इस साल जनवरी में भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने महामारी के खिलाफ आपात उपयोग की मंजूरी दी थी।

इस साल अक्टूबर में पुणे स्थित एसआईआई ने कोविशील्ड के लिए बाजार प्राधिकार की मंजूरी देने के वास्ते अपने आवेदन के साथ भारत की अंतिम चरण की क्लिनिकल अध्ययन रिपोर्ट सौंपी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SII applies for full market clearance of Covishield

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे