Sidhu Moose Wala Murder: गायक मूसेवाला की मां ने कहा-क्या अब आपका खजाना भर जाएगा? अपना खजाना भरो, मान सरकार ने सुरक्षा घेरे में की थी कमी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2022 22:28 IST2022-06-01T22:27:33+5:302022-06-01T22:28:42+5:30

Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए।

Sidhu Moose Wala Murder Singer mother said will your treasury filled now Fill your honorable government reduced security circle | Sidhu Moose Wala Murder: गायक मूसेवाला की मां ने कहा-क्या अब आपका खजाना भर जाएगा? अपना खजाना भरो, मान सरकार ने सुरक्षा घेरे में की थी कमी

गायक की मां चरण कौर को कहते सुना जा सकता है कि वह सरकार को एक संदेश देना चाहती हैं कि ''आप हीरे गंवा रहे हैं।''

Highlightsपंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे।पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी।

Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां ने उनके बेटे के सुरक्षा घेरे में कमी करने के कदम पर गुस्सा जताया और राज्य सरकार से पूछा कि क्या अब राज्य का खजाना भर जाएगा।

मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। शुभदीप सिंह सिद्धू (28) उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

हमले के समय वह महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे। पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी। उन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे। मूसेवाला के अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को उनके घर के एक वीडियो में गायक की मां चरण कौर को कहते सुना जा सकता है कि वह सरकार को एक संदेश देना चाहती हैं कि ''आप हीरे गंवा रहे हैं।''

कौर ने कहा, '' हमारे बेटे के साथ चार लोगों की तैनाती से क्या फर्क पड़ता है? क्या अब आपका खजाना भर जाएगा? अपना खजाना भरो।'' मूसेवाला की सुरक्षा में शुरुआत में पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे हालांकि, बाद में सुरक्षा घेरे में कटौती करते हुए दो कमांडो को हटा लिया गया था।

Web Title: Sidhu Moose Wala Murder Singer mother said will your treasury filled now Fill your honorable government reduced security circle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे