अमेजन-फ्यूचर समूह विवाद मामले में दो जुलाई को सुनवाई शुरू करेगा एसआईएसी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:56 IST2021-06-26T22:56:16+5:302021-06-26T22:56:16+5:30

SIAC to start hearing on Amazon-Future group dispute case on July 2 | अमेजन-फ्यूचर समूह विवाद मामले में दो जुलाई को सुनवाई शुरू करेगा एसआईएसी

अमेजन-फ्यूचर समूह विवाद मामले में दो जुलाई को सुनवाई शुरू करेगा एसआईएसी

नयी दिल्ली 26 जून सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एसआईएसी) दो जुलाई से फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के खिलाफ ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा दायर याचिका पर अपनी अंतिम सुनवाई शुरू करेगा।

फ्यूचर कंस्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि 5 जनवरी, 2021 को फ्यूचर-आरआईएल सौदे से संबंधित मध्यस्थता कार्यवाही के लिए एसआईएसी द्वारा एक न्यायाधिकरण का गठन किया गया था।

कंपनी ने बताया कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने न्यायाधिकरण में याचिक दायर की है, जिसमे पहली याचिका में न्यायाधिकरण के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है जबकि दूसरी ईए (आपातकालीन मध्यस्थ) आदेश को रद्द करने के लिए दाखिल की गई है।

एफसीएल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के नतीजों में शेयर बाजार को बताया, ‘‘न्यायधिकरण द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार, दोनों आवेदनों की सुनवाई 12 जुलाई, 2021 को शुरू होगी।’’

यह मामला दरअसल पिछले साल अगस्त में फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कूपन्स लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अमेजॉन द्वारा अधिग्रहण किए जाने और इसी के साथ समूह की प्रमुख कंपनी फ्यूचर रिटेल में पहले हिस्सेदारी खरीदने के अधिकार से जुड़ा है। फ्यूचर रिटेल में फ्यूचर कूपन्स की भी हिस्सेदारी है।

इस संबंध में विवाद तब उत्पन्न हुआ जब फ्यूचर समूह ने करीब 24,000 करोड़ रुपये में अपने खुदरा, भंडारण और लॉजिस्टिक कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने का समझौता किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIAC to start hearing on Amazon-Future group dispute case on July 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे