श्याम कृपा मंड़ल खारी बावली ने भव्यता से मनाया अक्षय तृतीय महोत्सव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 00:09 IST2025-05-01T00:08:29+5:302025-05-01T00:09:22+5:30

गौलोकवासी परम पूज्य रसिका पागल बाबा की प्रेरणा से 2012 में अक्षय तृतीय संकीर्तन महोत्सव प्रारम्भ किया था जो अब एक परम्परा संकीर्तन महोत्सव बन गया है जिसका वृंदावन आने वाले रसिक वर्ष भर इंतजार करते हैं।

Shyam Kripa Mandal Khari Baoli celebrated Akshaya Tritiya festival with great pomp | श्याम कृपा मंड़ल खारी बावली ने भव्यता से मनाया अक्षय तृतीय महोत्सव

photo-lokmat

Highlights संकीर्तन में रसिकों ने उन्हे खूब बधाई दी।भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर डाला।

नई दिल्लीः श्री श्याम कृपा मंड़ल खारी बावली, दिल्ली ने आज अपना 13वां अक्षय तृतीय महोत्सव संकीर्तन उत्सव वृंदावन में मनाया जिसमे दिल्ली के साथ ही उतर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब आदि के हजारों रसिक एवं श्याम प्रेमी सम्मिलित हुए। ठाकुर श्री बिहारी जी के भव्य अलौकिक दरबार के समक्ष बैठ कर परम आदरणीय बृज रसिका पूनम दीदी एवं श्रद्धेय महाराज चित्र विचित्र बिहारी दास ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर डाला। मंडल के संरक्षक प्रवीण शंकर कपूर ने बताया की हमारे मंडल ने गौलोकवासी परम पूज्य रसिका पागल बाबा की प्रेरणा से 2012 में अक्षय तृतीय संकीर्तन महोत्सव प्रारम्भ किया था जो अब एक परम्परा संकीर्तन महोत्सव बन गया है जिसका वृंदावन आने वाले रसिक वर्ष भर इंतजार करते हैं।

 

मंडल की ओर से पदाधिकारियों बालकिशन अग्रवाल, योगेश गर्ग, विनोद सिंहल, पंकज गोयल, वरूण खेमका, नीरज गर्ग, पंकज मित्तल आदि ने भक्ति रस बहा रहे भजन प्रवहक संतों का स्वागत किया। आज 30 अप्रैल महाराज बिहारी दास जी का जन्मदिन है और संकीर्तन में रसिकों ने उन्हे खूब बधाई दी।

Web Title: Shyam Kripa Mandal Khari Baoli celebrated Akshaya Tritiya festival with great pomp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे