Madhya Pradesh;भोपाल में श्री राम मंदिर सेल्फी पॉइंट, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

By आकाश सेन | Published: January 18, 2024 09:22 PM2024-01-18T21:22:16+5:302024-01-18T21:23:30+5:30

 भोपाल: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं।अयोध्या नगरी सजकर तैयार हो चुकी है।22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है।इसको लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में खासा उत्साह है।इसी बीच भोपाल में श्री राम मंदिर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।जहां लोग सेल्फी ले सकते हैं।

Shri Ram Mandir selfie point in Bhopal becomes center of attraction for people | Madhya Pradesh;भोपाल में श्री राम मंदिर सेल्फी पॉइंट, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

Madhya Pradesh;भोपाल में श्री राम मंदिर सेल्फी पॉइंट, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

Highlightsअय़ोध्या से लेकर एमपी तक रामोत्सव की धूमभोपाल में बनाई गई श्री राम मंदिर की कृतिमंदिर के सेल्फी पाईंट पर लोगों की लग रही भीड़कई धार्मिक अनुष्ठानों की भी हुई शुरुआत

भोपाल:श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं। जिसको लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में खासा उत्साह है। इसी के चलते भोपाल में भी श्री राम मंदिर महोत्सव को लेकर खास तैयारी की गई है। जहां भोपाल के युवा सदन के सामने श्री राम मंदिर की का आकर्षक प्रतिकृति सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया किया।


22 जनवरी ऐतिहासिक दिन


श्री राम मंदिर का सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के लोगों के जीवन का ऐतिहासिक वर्ष, सौभाग्य हैं अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो रहे।नई पीढ़ी इसकी साक्षी बनेगी है।यह दिन अनेक संघर्षों के बाद देश को देखने को मिला है।22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक दिन है।विधायक रामेश्वर शर्मा ने श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया है, यहाँ लोग आएंगे और दर्शन करेंगे।


बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में राम पधार रहे हैं, पूरा देश उत्साहित है।अयोध्या में बने राम मंदिर की कृति हमने भोपाल में स्थापित की है।निवेदन है कि वह इस राम मंदिर की कृति के साथ तस्वीर लें।साथ ही 22 जनवरी को सभी अपने घर में राम ज्योति जलाएं।

Web Title: Shri Ram Mandir selfie point in Bhopal becomes center of attraction for people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे