‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का कार्यालय दिल्ली में, सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटन पत्र जारीः शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 04:30 PM2020-02-05T16:30:16+5:302020-02-05T16:39:38+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटन पत्र जारी कर दिया है। 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के नाम से ट्रस्ट के लिए केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज एक ट्रस्ट बनाया गया है।

'Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra' Trust's office in Delhi, allocation letter issued to Sunni Waqf Board: Shah | ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का कार्यालय दिल्ली में, सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटन पत्र जारीः शाह

यह हर्ष-उत्कर्ष एवं आनंद-उल्लास का अवसर है। प्रभु श्री राम हमारा मार्ग प्रशस्त करें।

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।वधपुरी में श्री राम जन्मभूमि पर स्थापित होने वाला मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक स्थल होगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नव गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में होगा।

एक अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है । अधिसूचना में कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालय- आर-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-एक, नयी दिल्ली-110048 है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ट्रस्ट में दलित समुदाय के एक सदस्य सहित 15 सदस्य होंगे।

केंद्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने को मंजूरी मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। योगी ने कहा, ‘‘प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर के निर्माण के उद्देश्य से एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। यह ट्रस्‍ट सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा।’’

योगी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद।’’ उन्होंने कहा, ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा। जय श्री राम!''

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अवधपुरी में श्री राम जन्मभूमि पर स्थापित होने वाला मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक स्थल होगा, पांच दशकों की प्रतीक्षा के बाद अब शीघ्र भव्य-दिव्य मंदिर में हमारे आराध्य प्रभु श्री राम विराजमान होंगे। यह हर्ष-उत्कर्ष एवं आनंद-उल्लास का अवसर है। प्रभु श्री राम हमारा मार्ग प्रशस्त करें।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''आज का दिन ऐतिहासिक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला दलित समाज के श्री कामेश्वर चौपाल जी ने रखी थी। 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट के 15 सदस्यों में भी एक सदस्य सदैव दलित समाज से होगा। इस निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।'' 

Web Title: 'Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra' Trust's office in Delhi, allocation letter issued to Sunni Waqf Board: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे