देवेंद्र फड़नवीस से श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने की मुलाकात, आफताब के लिए फांसी और पालघर पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2022 03:02 PM2022-12-09T15:02:14+5:302022-12-09T15:22:54+5:30

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा, मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती।

Shraddha's father Vikas met Devendra Fadnavis demanded hanging for Aftab and investigation against Palghar police | देवेंद्र फड़नवीस से श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने की मुलाकात, आफताब के लिए फांसी और पालघर पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की

देवेंद्र फड़नवीस से श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने की मुलाकात, आफताब के लिए फांसी और पालघर पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की

Highlightsश्रद्धा के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से उनके आवास पर मुलाकात की।श्रद्धा वालकर के पिता फड़नवीस से मिलने गए तो भाजपा के किरीट सोमैया भी मौजूद थे।शुक्रवार को साकेत अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी।

मुंबईः दिल्ली में कथित तौर पर आफताब पूनावाला के हाथों मारी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को मांग की कि आरोपी को उनकी बेटी की हत्या के लिए फांसी दी जाए। पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले करीब तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर एक फ्रिज में रखा था। 

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फड़नवीस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय मिलेगा। श्रद्धा वालकर के पिता फड़नवीस से मिलने गए तो भाजपा के किरीट सोमैया भी मौजूद थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को साकेत अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी। आफताब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

तुलिंज पुलिस (पालघर जिले में) के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिएः विकास वालकर

वालकर ने यहां महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “आफताब पूनावाला को मेरी बेटी की हत्या के लिए फांसी दी जानी चाहिए...पूनावाला और जो भी इस मामले में शामिल थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “श्रद्धा की शिकायत पर जांच में देरी के लिए वसई और नालासोपारा के पुलिस अधिकारियों और तुलिंज पुलिस (पालघर जिले में) के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी अभी जिंदा होती।”

आफताब पूनावाला को ज्यादा से ज्यादा सजा मिलनी चाहिए

श्रद्धा को मारने वाले आफताब के बारे में बात करते हुए विकास वालकर ने कहा, 'आफताब पूनावाला को ज्यादा से ज्यादा सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसके माता-पिता से भी पूछताछ करनी चाहिए। विकास वाकर ने कहा, 'हालांकि जांच अब आगे बढ़ रही है, शुरुआत में कुछ देरी हुई थी।'

बेटी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिलीः श्रद्धा के पिता

श्रद्धा के पिता ने कहा, उसके घर से जाने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा कि श्रद्धा के साथ उनकी आखिरी कॉल 2021 में थी जब श्रद्धा ने उन्हें बताया कि वह ठीक हैं और वह बेंगलुरु में हैं। विकास वालकर ने कहा, "उसने मुझसे सिर्फ मेरी भलाई के बारे में पूछा और ये पूछा कि उसका भाई कैसा है।"

सितंबर में आफताब से बेटी के बारे में पूछा थाः श्रद्धा के पिता विकास वालकर

विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा की तलाश शुरू करने के बाद उन्होंने इस साल सितंबर में आफताब से बात की थी। बकौल विकास वालकर "मैंने उससे कहा कि श्रद्धा ढाई से तीन साल तक तुम्हारे साथ थी और अगर वह तुम्हें छोड़कर कहीं चली जाती है, तो क्या यह तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं है कि मुझे तुम बताओ? विकाल वालकर ने कहा कि तब आफताब ने उनसे कहा था कि उसे नहीं पता कि श्रद्धा कहाँ गई है।

श्रद्धा वालकर ने नवंबर 2020 में तुलिंज पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी

गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर ने नवंबर 2020 में तुलिंज पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था: “पूनावाला मुझे गालियां दे रहा है और मुझे मार रहा है। आज, उसने मेरा गला घोंटकर मुझे मारने की कोशिश की। वह मुझे डराता है और ब्लैकमेल करता है । कहता है कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा। छह महीने हो गए हैं और वह मुझे मार रहा है, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी देता था।”

विकास वालकर ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फड़नवीस ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। 

Web Title: Shraddha's father Vikas met Devendra Fadnavis demanded hanging for Aftab and investigation against Palghar police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे