कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली में एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी
By भाषा | Updated: December 4, 2021 00:47 IST2021-12-04T00:47:05+5:302021-12-04T00:47:05+5:30

कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली में एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर नयी दिल्ली जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप को लेकर चिंताओं के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र के दिशानिर्देशों का कथित रूप से पालन नहीं करने पर ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ को शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली जिले के तहत आने वाले दिल्ली छावनी के उपमंडल मजिस्ट्रेट पीयूष अरूण रोहनकर ने नोटिस जारी किया।
पीटीआई-भाषा के पास मौजूद नोटिस की प्रति के मुताबिक, अमेरिकी एयरलाइन को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है और जवाब देने में विफल रहने पर मामले को संबंधित कानून के तहत कार्रवाई शुरू करने के लिए उपयुक्त माना जाएगा।
कंपनी की ओर से इस बारे में कोई तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।