राजस्थान में जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चलाई, बाल बाल बचाः पुलिस

By भाषा | Updated: January 17, 2021 21:33 IST2021-01-17T21:33:49+5:302021-01-17T21:33:49+5:30

Shot at security personnel of jail in Rajasthan, narrowly saved: Police | राजस्थान में जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चलाई, बाल बाल बचाः पुलिस

राजस्थान में जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चलाई, बाल बाल बचाः पुलिस

जोधपुर, 17 जनवरी राजस्थान में बिजली वाले का रूप धारण करके जालौर की जिला जेल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन व्यक्तियों ने जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चला दी। हालांकि सुरक्षा कर्मी बाल बाल बच गया।

जालौर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जेल के सुरक्षा कर्मी ने जवाबी गोली चलाई तो तीनों मौके से भाग गए।

सिंह ने बताया कि घटना शनिवार आधी रात को हुई जब तीन व्यक्ति भीनमल जेल पहुंचे और बिजली वाले बन कर जेल में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कर्मी ने उनके पहचान पत्र मांगे तो उनमें से एक ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और कर्मी पर गोली चला दी जिसमें सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बच गया।

सिंह ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने जवाबी गोलीबारी की तो बदमाश मौके से भाग गए।

उन्होंने बताया कि जालौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों का पता लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shot at security personnel of jail in Rajasthan, narrowly saved: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे