दिल्ली में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को गोली मारी, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:56 IST2021-08-28T16:56:59+5:302021-08-28T16:56:59+5:30

Shopkeeper shot for not paying extortion in Delhi, three arrested | दिल्ली में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को गोली मारी, तीन गिरफ्तार

दिल्ली में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को गोली मारी, तीन गिरफ्तार

उत्तरपूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कथित तौर पर जबरन उगाही की रकम देने से इंकार करने पर 25 वर्षीय एक दुकानदार को गोली मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नव प्रभात (35), जुनैद (27) और मोहम्मद आसिफ (32) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार को हुई जब पीड़ित अलाउद्दीन अपनी दुकान पर था और तीन लोग वहां पहुंचे और उसे हर हफ्ते 2,000 रुपये देने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित ने इनकार किया, तो जुनैद ने उस पर गोली चला दी और तीनों मौके से भाग गए। हालांकि, अलाउद्दीन गोली लगने के बावजूद बच गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) संजय कुमार सैन ने कहा, "तकनीकी निगरानी के साथ-साथ अन्य सूत्रों के माध्यम से, आरोपियों के स्थान का पता लगाया गया और शुक्रवार को हमारी टीम ने छापेमारी की और तीनों को यहां कर्दमपुरी पुलिया से गिरफ्तार किया।" पुलिस ने बताया कि जुनैद के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shopkeeper shot for not paying extortion in Delhi, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mohammad Asif