रूपयों की चोरी के आरोप में नाबालिग बच्ची को दुकानदार ने बनाया बंधक,आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:55 IST2021-10-21T22:55:36+5:302021-10-21T22:55:36+5:30

Shopkeeper held minor girl hostage on charges of stealing money, accused in custody | रूपयों की चोरी के आरोप में नाबालिग बच्ची को दुकानदार ने बनाया बंधक,आरोपी हिरासत में

रूपयों की चोरी के आरोप में नाबालिग बच्ची को दुकानदार ने बनाया बंधक,आरोपी हिरासत में

हापुड़ (उत्तरप्रदेश), 21 अक्टूबर हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पसवाड़ा में सामान खरीदने आई बच्ची पर रुपयों की चोरी करने का आरोप लगाकर उसे बंधक बना सजा देने के मामलें में पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।

गढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) प्रीतम सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि व्यक्ति बच्ची के हाथ बांधकर उससे मारपीट कर रहा है। उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पसवाड़ा में आठ साल की बच्ची दुकान में सामान लेने आई थी। आरोप हैं कि बच्ची ने काउंटर पर रखे 50 रुपये उठा लिए,जिसे दुकानदार ने देख लिया और उसने बच्ची के हाथ रस्सी से बांधकर सजा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shopkeeper held minor girl hostage on charges of stealing money, accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे