'शूटर दादी' के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थीं भर्ती

By दीप्ती कुमारी | Published: May 1, 2021 08:05 AM2021-05-01T08:05:08+5:302021-05-01T08:06:04+5:30

शुक्रवार को शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का निधन कोरोना के कारण हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

shooter dadi chandro tomar dead due to covid 19 | 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थीं भर्ती

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के मेडिकल अस्पताल कराया गया था भर्ती60 साल की उम्र में की थी शूटिंग करियर की शुरुआत, जीते कई पुरस्कार

मुंबई: उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली चंद्रो तोमर का शुक्रवार को मेरठ के मेडिकल अस्पताल में निधन हो गया है। एक रात पहले ही उन्हें आनंद हॉस्पिटल से मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। केंद्रीय मंत्री से लेकर फिल्म अभिनेताओं और  विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों ने 'शूटर दादी' के निधन पर शोक जताया है। 

चंद्रो तोमर ने  60 साल की उम्र में निशानेबाजी को करियर बनाया था और कई प्रतियोगिताएं भी जीती थीं। शूटर दादी ने कई ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में कई पुरस्कार जीते।  उन्हें राष्ट्रपति द्वारा  स्ट्राइक शक्ति सनमन पुरस्कार भी मिला था । उनपर एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी है । 

दरअसल चंद्रो तोमर ने संयोगवश राइफल उठाई थी । उनके घर के एक सदस्य ने इस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा जाहिर की थी । इसके बाद चंद्रो तोमर ने भी अपने गांव के एक नव-निर्मित शूटिंग रेंज में अपना नामांकन करवाया और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा । 

Web Title: shooter dadi chandro tomar dead due to covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे