कर्नाटक में सरकारः करंदलाजे ने कहा, मुख्यमंत्री मुद्दे पर येदियुरप्पा और केंद्रीय नेतृत्व एकमत
By भाषा | Updated: July 26, 2019 13:28 IST2019-07-26T13:23:42+5:302019-07-26T13:28:56+5:30
कर्नाटक की पूर्व मंत्री और येदियुरप्पा की करीबी सहयोगी माने जाने वाली करंदलाजे ने इन धारणाओं को खारिज कर दिया कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व थोड़ा सावधानी बरतते हुए कोई कदम उठाना चाहता है तथा कुछ और दिन इंतजार करना चाहता है।

करंदलाजे ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी नेता बी एस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में विधायकों का बहुमत में समर्थन प्राप्त है
कर्नाटक से भाजपा की लोकसभा सदस्य शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी नेता बी एस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में विधायकों का बहुमत में समर्थन प्राप्त है और वह स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।
कर्नाटक की पूर्व मंत्री और येदियुरप्पा की करीबी सहयोगी माने जाने वाली करंदलाजे ने इन धारणाओं को खारिज कर दिया कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व थोड़ा सावधानी बरतते हुए कोई कदम उठाना चाहता है तथा कुछ और दिन इंतजार करना चाहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘येदियुरप्पा ने केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया। वह और केंद्रीय नेता इस मामले में एकमत हैं।’’ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया।
Shobha Karandlaje,Karnataka BJP MP: Today BS Yeddyurappa ji has staked claim to form Govt, party high command has supported him. Numbers in assembly are not a problem, also the rebel MLAs are firm on their stand and if they want to join BJP,we will welcome them. pic.twitter.com/DWo8UCzAld
— ANI (@ANI) July 26, 2019
उन्होंने कहा कि वह आज शाम को शपथ लेंगे। वह अकेले शपथ ले सकते हैं। एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद(एस) सरकार मंगलवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत में पराजित होने के बाद गिर गयी।