वारिस पठान पर भिड़ी BJP-शिवसेना, 'क्या शिवसेना ने चूड़ियां पहनी हैं' फड़नवीस के तंज का आदित्य ठाकरे ने दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 26, 2020 15:42 IST2020-02-26T15:42:58+5:302020-02-26T15:42:58+5:30

दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा था कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।

shivsena bjp over waris pathan statement aaditya thackeray says fadnavis apology on bangles remark | वारिस पठान पर भिड़ी BJP-शिवसेना, 'क्या शिवसेना ने चूड़ियां पहनी हैं' फड़नवीस के तंज का आदित्य ठाकरे ने दिया जवाब

वारिस पठान पर भिड़ी BJP-शिवसेना, 'क्या शिवसेना ने चूड़ियां पहनी हैं' फड़नवीस के तंज का आदित्य ठाकरे ने दिया जवाब

Highlightsरैली में फड़नवीस ने कहा कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के सामने क्या हो रहा है?हमारा हिंदू समुदाय सहिष्णु है और इसलिए भारत सभी को साथ लेकर चलता है- देवेंद्र फड़नवीस

आईएमआईएम नेता वारिस पठान की साम्प्रदायिक टिप्पणी पर शिवसेना की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने सवाल उठाया है। जिसपर पर्यटन मंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेट आदित्य ठाकरे ने जवाब दिया है। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, ''आम तौर पर मैं टिप्पणी नहीं करता हूं। कृपया अपनी चूड़ियों वाली टिप्पणी को लेकर माफी मांगें। चूड़ियां महिलाओं द्वारा पहनी जाती है और वह उनकी शक्ति का प्रतीक है। राजनीति चलती रहेगी, लेकिन हमें इस धारणा को बदलने की जरूरत है। पूर्व सीएम को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।''

देवेंद्र फड़नवीस ने क्या दिया था बयान? 

आईएमआईएम नेता वारिस पठान की साम्प्रदायिक टिप्पणी पर शिवसेना की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने चूड़ियां पहन रखी होगी लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। दक्षिण मुंबई में मंगलवार को आजाद मैदान में हुई एक रैली में फड़नवीस ने कहा कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के सामने क्या हो रहा है?

उन्होंने कहा, ‘कुछ वारिस या ‘लावारिस’ उठते हैं और कहते हैं कि 15 करोड़ लोग 100 करोड़ पर भारी हैं। वारिस या ‘लावारिस’ कौन है जो कहता है कि 15 करोड़ लोग 100 करोड़ पर भारी हैं। हमारा हिंदू समुदाय सहिष्णु है और इसलिए भारत सभी को साथ लेकर चलता है।’

फड़नवीस ने कहा, बीजेपी को अल्पसंख्यकों पर भी गर्व है लेकिन वह किसी ‘लावारिस को नहीं छोड़ेगी अगर वह अपनी कमजोरी के लिए हिंदू समुदाय की सहिष्णुता की परीक्षा लेता है।’ उन्होंने कहा, ‘शिवसेना ने इस मुद्दे पर चूड़ियां पहन रखी होगी। यहां तक कि हमारी महिलाएं ‘चूड़ियां पहनना’ कहावत को पसंद नहीं करती लेकिन मैं इस कहावत का इस्तेमाल करूंगा। शिवसेना ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी होगी लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे।’ 

जानें आईएमआईएम नेता वारिस पठान ने क्या दिया था विवादित बयान 

दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा था कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।

Web Title: shivsena bjp over waris pathan statement aaditya thackeray says fadnavis apology on bangles remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे