Shivraj Singh Chouhan: 'खेल के मैदान में मामा बन गए बल्लेबाज, लगाया जोरदार शॉर्ट, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: March 6, 2024 12:00 PM2024-03-06T12:00:07+5:302024-03-06T12:23:04+5:30

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को क्रिकेट से काफी लगाव है। इसका अंदाजा आप इस फोटो से लगा सकते हैं। फोटो में पूर्व सीएम ने हाथ में बल्ला थाम रखा है।

Shivraj Singh Chouhan became a batsman in the playground madhypradesh bjp 400 seats loksabha election 2024 | Shivraj Singh Chouhan: 'खेल के मैदान में मामा बन गए बल्लेबाज, लगाया जोरदार शॉर्ट, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsविदिशा लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खेल के मैदान में बल्लेबाज बनकर लगाया शॉर्ट पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं शिवराज

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को क्रिकेट से काफी लगाव है। इसका अंदाजा आप इस फोटो से लगा सकते हैं। फोटो में पूर्व सीएम ने हाथ में बल्ला थाम रखा है। वह किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह गेंद को जोरदार शॉर्ट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह फोटो अपने एक्स एकाउंट से शेयर की। फोटो का केपशन दिया। अबकी बार 400 पार।

यहां बताते चले कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट उनका नाम शामिल किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि भारतीय जनता पार्टी ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्यारे भाइयों-बहनों की सेवा का मौका दिया है।

गौर करने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश में बीते साल हुए विधानसभा के चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने भारी बहुमतों से जीत हासिल की। लेकिन, बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह को नहीं बनाया। शिवराज की जगह मोहन यादव को प्रदेश का अगला सीएम बनाया गया। हालांकि, इसके बाद शिवराज सिंह ने कहा था कि वह लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

पांच बार सांसद का चुनाव जीते

शिवराज सिंह चौहान अपने राजनीति के करियर में पांच बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। प्रदेश में उनकी पहचान एक साफ छवि के नेता के तौर पर है। साथ ही उनकी इस क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ है। यही वजह है कि बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें यहां से मैदान में उतारा है। अगर चौहान जीतने में कामयाब होते हैं तो वह छठी बार इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहेंगे। शिवराज प्रदेश में चार बार सीएम भी रह चुके हैं।

वीडियो पर आए कमेंट

शिवराज सिंह की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया। शॉर्ट तो तगड़ा लगाए मामा जी। दूसरे यूजर ने लिखा कि अबकी पार 400 पार।

Web Title: Shivraj Singh Chouhan became a batsman in the playground madhypradesh bjp 400 seats loksabha election 2024