शिवराज सिंह का कांग्रेस पर वार, कहा- जिन्हें संगठन दुरस्त करना था वो सो गए, हमारा नेतृत्व मानता है कि सर्वोच्च अभी बाकी है 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 1, 2019 05:38 IST2019-07-01T05:38:41+5:302019-07-01T05:38:41+5:30

शिवराज चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के बीच गहरा फर्क है. लोकसभा चुनाव के बाद जिन दलों को अपने संगठन को दुरुस्त करना था, वो गहरी नींद में सो गए हैं. लेकिन अपार सफलता के बावजूद भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व संतुष्ट नहीं है और हमारा नेतृत्व यह महसूस करता है कि पार्टी का सर्वोच्च अभी बाकी है.

shivraj singh chauhan attacks on congress over party management for next elections | शिवराज सिंह का कांग्रेस पर वार, कहा- जिन्हें संगठन दुरस्त करना था वो सो गए, हमारा नेतृत्व मानता है कि सर्वोच्च अभी बाकी है 

File Photo

Highlightsभारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के बीच गहरा फर्क है. लोकसभा चुनाव के बाद जिन दलों को अपने संगठन को दुरुस्त करना था, वो गहरी नींद में सो गए हैं।. बैठक को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के बीच गहरा फर्क है. 

भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के बीच गहरा फर्क है. लोकसभा चुनाव के बाद जिन दलों को अपने संगठन को दुरुस्त करना था, वो गहरी नींद में सो गए हैं, लेकिन अपार सफलता के बावजूद भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व संतुष्ट नहीं है और हमारा नेतृत्व यह महसूस करता है कि पार्टी का सर्वोच्च अभी बाकी है. सर्वोच्च का अर्थ है पार्टी का उन राज्यों तक विस्तार जहां अभी हमारी उपस्थिति कमजोर है.

यह बात प्रदेश कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने कही. बैठक को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के बीच गहरा फर्क है. 

लोकसभा चुनाव के बाद जिन दलों को अपने संगठन को दुरुस्त करना था, वो गहरी नींद में सो गए हैं. लेकिन अपार सफलता के बावजूद भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व संतुष्ट नहीं है और हमारा नेतृत्व यह महसूस करता है कि पार्टी का सर्वोच्च अभी बाकी है. सर्वोच्च का अर्थ है पार्टी का उन राज्यों तक विस्तार जहां अभी हमारी उपस्थिति कमजोर है. हमारा सर्वोच्च तब हासिल होगा तेलंगाना, केरल, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल सहित उन राज्यों में हमारी सरकारें बनेंगी, जहां अभी हम सत्ता में नहीं हैं. सर्वोच्च का मतलब है पूरे देश में भाजपा का ध्वज लहराना. इसके लिए संगठन का विस्तार जरूरी है.

चौहान ने कहा कि मेरी इच्छा है कि सदस्यता अभियान में भोपाल में पूरे देश का रिकॉर्ड दे और यह तभी संभव है जब आप लोग व्यवस्थित तैयारी के साथ अभियान को चलाएं. चौहान ने उपस्थित पार्टीजनों को भोपाल में सदस्यता का नया रिकॉर्ड बनाने का संकल्प भी दिलाया.

हर क्षेत्र, हर बूथ पर करेंगे काम

चौहान ने कहा कि संगठन के विस्तार का आधार सदस्यता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी सरकार का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है, उसी तरह पार्टी का मूलमंत्र सर्वव्यापी भाजपा, सर्वस्पर्शी भाजपा है. सर्वस्पर्शी का मतलब है कि हम किसी वर्ग को नहीं छोड़ेंगे, सभी को भाजपा से जोड़ेंगे. चौहान ने कहा कि भाजपा सबकी पार्टी है. हम अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक आदि हर वर्ग के लोगों से मिलेंगे और अपनी बात रखकर उन्हें पार्टी से जोड़ेंगे. सर्वव्यापी का अर्थ है कि हम किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ेंगे. सदस्यता अभियान में हर क्षेत्र को कवर करेंगे, हर बूथ पर काम करेंगे.

Web Title: shivraj singh chauhan attacks on congress over party management for next elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे