शिवराज सिंह चौहान का श्रम कानूनों में बदलाव करने का किया ऐलान, श्रमिकों को मिलेगा ओवर टाइम का पैसा

By स्वाति सिंह | Updated: May 7, 2020 15:54 IST2020-05-07T15:54:36+5:302020-05-07T15:54:36+5:30

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 3,138 पर पहुंच गया है। वहीं, राज्य में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 185 पर पहुंच गया है।

Shivraj Singh Chauhan announced changes in labor laws, workers will get overtime money | शिवराज सिंह चौहान का श्रम कानूनों में बदलाव करने का किया ऐलान, श्रमिकों को मिलेगा ओवर टाइम का पैसा

मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों मौत हुयी है।

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने श्रम सुधारों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम सुधारों का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब दुकानें खुलने की समय सीमा सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक होगी। यह अभी सुबह आठ से रात दस बजे तक थी। इस संशोधन से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं, दुकानों में भीड़ भी नहीं लगेगी। कारखानों और कार्यालयों में काम कराने की पाली 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे की गई है। सप्ताह में 72 घंटे तक कार्य कराए जाने की अनुमति होगी। 

उन्होंने कहा, 'राज्य में नौकरी के अवसरों और विकास को बढ़ावा देने के लिए, कंपनियों, दुकानों, ठेकेदारों और बीड़ी निर्माताओं के लिए पंजीकरण या लाइसेंस की प्रक्रिया को केवल 1 दिन में पूरा किया जाएगा। ये पहले 30 दिन में होता था।'

सीएम चौहान  ने कहा, 'अभी सभी दुकानें सुबह 8 से रात के10 बजे तक खुली रह सकती थीं। हमने स्थापना अधिनियम में संशोधन किया है अब प्रदेश में दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगी। कोविड-19 के कारण कारखानों में कार्य करने की अवधी 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे कर दी गई है।'

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 89 नए मामले

बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 3,138 पर पहुंच गया है। वहीं, राज्य में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 185 पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों मौत हुयी है। इनमें भोपाल में चार, इंदौर में दो और खंडवा, मंदसौर एवं बुरहानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है। 

राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 185 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 81 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 40, भोपाल में 20, देवास, खंडवा एवं खरगोन में सात-सात, बुरहानपुर एवं मंदसौर में चार-चार, होशंगाबाद, जबलपुर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 89 नये मामले सामने आये हैं। 

जानें मध्य प्रदेश के जिलों का क्या है हाल

इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,138 हो गयी है। प्रदेश में भोपाल में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 34 नये मामले आये हैं, जबकि इंदौर में 26, मंदसौर, देवास, रतलाम एवं नीमच में चार-चार, जबलपुर एवं बुरहानपुर में तीन-तीन, ग्वालियर में दो और धार, खंडवा,आगर मालवा, शाजापुर एवं शिवपुरी में एक-एक मरीज मिला है। इसी के साथ कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,681 हो गयी है, जबकि भोपाल में 605, उज्जैन में 184, जबलपुर में 109, खरगोन में 79, रायसेन में 63, धार में 76, खंडवा में 50, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 40, बड़वानी में 26, देवास में 30, बुरहानपुर में 38, रतलाम में 20, मुरैना में 17, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 13 हो गई है। 

इनके अलावा, शाजापुर में आठ, सागर एवं छिंदवाड़ा में पांच-पांच, ग्वालियर, नीमच एवं श्योपुर में चार-चार, अलीराजपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल, शिवपुरी एवं हरदा में तीन-तीन, रीवा में दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं सतना में एक-एक लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। नीमच जिले में आज पहली बार चार मरीज पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 35 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,854 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,615 की हालत स्थिर है जबकि 239 मरीज गंभीर हैं। कुल 1,099 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 

Web Title: Shivraj Singh Chauhan announced changes in labor laws, workers will get overtime money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे