शिवपाल ने कर दी घोषणा, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019, अखिलेश यादव को लग सकता है झटका

By भाषा | Updated: January 27, 2019 11:46 IST2019-01-27T00:52:01+5:302019-01-27T11:46:00+5:30

Shivpal Yadav to contest Lok Sabha elections from Firozabad: शिवपाल ने स्थानीय धनुआंखेड़ा इण्टर कालेज में गणतंत्र दिवस पर एक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में लाखों लोगों के बीच हमने कहा था।

Shivpal Yadav will contest Lok Sabha elections from Firozabad in 2019 | शिवपाल ने कर दी घोषणा, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019, अखिलेश यादव को लग सकता है झटका

फाइल फोटो

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को यहां कहा कि वह जनता की मांग पर लोकसभा चुनाव फिरोजाबाद से लड़ेंगे।

उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद केंद्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बिना कोई दल सरकार नहीं बना सकेगा।

शिवपाल ने स्थानीय धनुआंखेड़ा इण्टर कालेज में गणतंत्र दिवस पर एक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में लाखों लोगों के बीच हमने कहा था कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, न पद, न मंत्री, केवल सम्मान चाहिए। लेकिन षड्यंत्र कर उन्हें अलग किया गया।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें धोखा दिया गया और मजबूरी में उन्हें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाना पडी।

शिवपाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि बसपा ने सपा को झटका देकर तीन बार भाजपा के सहयोग से सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को ‘‘गुण्डा’’, सपा को गुण्डों की पार्टीं तथा उन्हें दुराचारी बताने वाले दल के साथ गठबंधन पिता और चाचा का साफ अपमान है।

English summary :
Pragatisheel Samajwadi Party (PSP) chief Shivpal Singh Yadav, who left Samajwadi Party said that he will contest Lok Sabha elections 2019 (Lok Sabha Chunav 2019) from Firozabad on the demand of the people. Shivpal Singh Yadav claimed that after the Lok Sabha election, no party would be able to form the government without the Pragatisheel Samajwadi Party at the Center.


Web Title: Shivpal Yadav will contest Lok Sabha elections from Firozabad in 2019