लाइव न्यूज़ :

पुण्यतिथि: शिवमंगल सिंह सुमन की 7 प्रसिद्ध कविताओं के अंश, अटल बिहारी वाजपेयी को बेहद पसंद थी ये कविता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2018 1:16 PM

शिवमंगल सिंह सुमन को साहित्य में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

Open in App

हिन्दी के प्रमुख गीतकार शिवमंगल सिंह सुमन की आज पुण्यतिथि है। शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म पाँच अगस्त 1915 को उत्तर प्रदेश (तब संयुक्त प्रांत) के उन्नाव जिले में हुआ था। सुमन ने काशी हिन्दी विश्वविद्यालय (बीएचयू) से हिन्दी साहित्य में एमए और पीएचडी की। बीएचयू ने शिवमंगल सुमन को 1950 में डीलीट की भी उपाधि दी थी।

साहित्य में सुमन के योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया था। उन्हें देश का सबसे बड़ा साहित्यिक पुरस्कार साहित्य अकादमी भी मिला था। सुमन कवि और लेखक होने के साथ शिक्षाविद् भी थे। वो उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर रहे थे। 27 नवंबर 2002 को उनका निधन हो गया। 

शिवमंगल सिंह सुमन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पसंदीदा कवियों में थे। अटल जी ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर सुमन की "क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं" का पाठ किया था। आगे पढ़िए शिवमंगल सिंह सुमन की 7 प्रसिद्ध कविताओं के अंश। 

1- क्या हार में क्या जीत मेंकिंचित नहीं भयभीत मैंसंधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही।वरदान मांगूंगा नहीं।।लघुता न अब मेरी छुओतुम हो महान बने रहोअपने हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूँगा नहीं।वरदान माँगूँगा नहीं।।

2- गति मिली मैं चल पड़ापथ पर कहीं रुकना मना था,राह अनदेखी, अजाना देशसंगी अनसुना था।चांद सूरज की तरह चलतान जाना रात दिन है,किस तरह हम तुम गए मिलआज भी कहना कठिन है,तन न आया मांगने अभिसारमन ही जुड़ गया था।

3- कितनी बार तुम्हें देखा पर आँखें नहीं भरीं।

सीमित उर में चिर-असीम सौंदर्य समा न सका बीन-मुग्ध बेसुध-कुरंग मन रोके नहीं रुका यों तो कई बार पी-पीकर जी भर गया छका एक बूँद थी, किंतु, कि जिसकी तृष्णा नहीं मरी। कितनी बार तुम्हें देखा पर आँखें नहीं भरीं।

4- चल रहा हूँ, क्योंकि चलने से थकावट दूर होती,जल रहा हूँ क्योंकि जलने से तमिस्त्रा चूर होती,गल रहा हूँ क्योंकि हल्का बोझ हो जाता हृदय का,ढल रहा हूँ क्योंकि ढलकर साथ पा जाता समय का।

5- चाहता तो था कि रुक लूँ पार्श्व में क्षण-भर तुम्हारेकिन्तु अगणित स्वर बुलाते हैं मुझे बाँहे पसारे,अनसुनी करना उन्हें भारी प्रवंचन कापुरुषतामुँह दिखाने योग्य रक्खेगी ना मुझको स्वार्थपरता।इसलिए ही आज युग की देहली को लाँघ कर मैं-पथ नया अपना रहा हूँपर तुम्हें भूला नहीं हूँ।

6- जीवन अस्थिर अनजाने हीहो जाता पथ पर मेल कहींसीमित पग-डग, लम्बी मंज़िलतय कर लेना कुछ खेल नहींदाएँ-बाएँ सुख-दुख चलतेसम्मुख चलता पथ का प्रमादजिस जिससे पथ पर स्नेह मिलाउस उस राही को धन्यवाद।

7- लहरों के स्वर में कुछ बोलोइस अंधड में साहस तोलोकभी-कभी मिलता जीवन मेंतूफानों का प्यार

तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार। 

टॅग्स :शिवमंगल सिंह सुमनपुण्यतिथि
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीSidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए फैन्स, पुण्यतिथि के दिन सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड चुस्कीसुशांत सिंह राजपूत की याद में रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, बोलीं- "काश तुम..."

भारतDr APJ Abdul Kalam Quotes : एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पढ़िए उनके अनमोल विचार

भारतस्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनके ये अनमोल विचार आपके जीवन भर देंगे पॉजिटिव एनर्जी

बॉलीवुड चुस्कीसुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर पोस्ट शेयर कर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, लिखा- "हर दिन तुम्हें याद करती हूं..."

भारत अधिक खबरें

भारतगुजरात में भगवान राम की शोभा यात्रा पर हुआ पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

भारतAyodhya Ram Mandir: हर ओर राम ही राम...., बुजुर्गों से पीढ़ी दर पीढ़ी मिली 'राम-राम' की विरासत हम सभी के घर-परिवार में प्रचलित

भारतभोपाल में राम के दीवाने है ये शायर, शब्दों में पिरोए राम के आदर्श |

भारतएमपी के नर्मदापुरम नगर पालिका सीएमओ ने परिषद में सुनाई कविता, अब बुरे फंसे|

भारतअयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तय की गई तारीख जानिए, एस्ट्रो गुरु बीके के साथ...