Shivdeep Wamanrao Lande: जन सुराज और प्रशांत किशोर के साथ मिलकर करेंगे धमाका?, पूर्व आईजी शिवदीप वामनराव लांडे रखेंगे सियासत में कदम, एक्स पर लगातार कर रहे पोस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: February 11, 2025 17:38 IST2025-02-11T17:37:33+5:302025-02-11T17:38:34+5:30

Shivdeep Wamanrao Lande: शिवदीप लांडे ने 10 फरवरी को भी एक पोस्ट में लिखा था, “वर्दी नहीं, लेकिन हौसले वही।" सूत्रों के मुताबिक शिवदीप जल्द जन सुराज का दामन थाम सकते हैं।

Shivdeep Wamanrao Lande blast with Jan Suraj Prashant Kishore Former IG Lande enter politics Maharashtra's Vidarbha Lal hand | Shivdeep Wamanrao Lande: जन सुराज और प्रशांत किशोर के साथ मिलकर करेंगे धमाका?, पूर्व आईजी शिवदीप वामनराव लांडे रखेंगे सियासत में कदम, एक्स पर लगातार कर रहे पोस्ट

Shivdeep Wamanrao Lande

HighlightsShivdeep Wamanrao Lande: तस्वीर में बिहार का नक्शा भी बना हुआ है।Shivdeep Wamanrao Lande: सूर्य को प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं। Shivdeep Wamanrao Lande: सियासत में कदम रखने का संकेत दिया है।

Shivdeep Wamanrao Lande: महाराष्ट्र के विदर्भ के लाल पूर्व आईजी एवं आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासत में कदम रखने का संकेत दिया है। उन्होंने जिस तस्वीर को पोस्ट किया है उसमें वह नदी किनारे खड़ा होकर सूर्य को प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में बिहार का नक्शा भी बना हुआ है।

 

  

शिवदीप लांडे ने 10 फरवरी को भी एक पोस्ट में लिखा था, “वर्दी नहीं, लेकिन हौसले वही।" सूत्रों के मुताबिक शिवदीप जल्द जन सुराज का दामन थाम सकते हैं। लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के पहले वो बतौर आईजी के पद पर पूर्णिया में तैनात थे।

इस्तीफे से मात्र 13 दिन पहले यानी 6 सितंबर को उन्होंने पूर्णिया रेंज के आईजी पद का चार्ज लिया था। काफी दिनों तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि लांडे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। लेकिन इस साल जनवरी में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।

Web Title: Shivdeep Wamanrao Lande blast with Jan Suraj Prashant Kishore Former IG Lande enter politics Maharashtra's Vidarbha Lal hand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे