शिवसेना के संजय राउत बोले- हमने ना बीजेपी को छोड़ा और ना एनडीए, किसी को लगता है कि अपुन ही भगवान है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 10:56 AM2019-11-18T10:56:51+5:302019-11-18T10:56:51+5:30

भारतीय जनता पार्टी पर शिवसेना हमलावर है। एनडीए से बाहर होने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि अपुन ही भगवान है तो वो गलत है।

Shiv Sena's Sanjay Raut said: We have neither left the BJP nor the NDA | शिवसेना के संजय राउत बोले- हमने ना बीजेपी को छोड़ा और ना एनडीए, किसी को लगता है कि अपुन ही भगवान है

शिवसेना के संजय राउत बोले- हमने ना बीजेपी को छोड़ा और ना एनडीए, किसी को लगता है कि अपुन ही भगवान है

Highlightsशिवसेना सांसदों की कुर्सी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के साथ आवंटित की गई है।संजय राउत ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री आज हैं वो कल नहीं रहेंगे।

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच शिवसेना का बीजेपी पर हमला जारी है। रविवार को एनडीए से बाहर होने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि हमने ना बीजेपी को छोड़ा और ना ही एनडीए को छोड़ा। अगर किसी को लगता है कि अपुन ही भगवान है तो वो गलत है। 

रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि शिवसेना एनडीए में नहीं रहना चाहती और कांग्रेस के साथ काम करना चाहती है। इसलिए उनकी कुर्सी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के साथ आवंटित की गई है। इस पर संजय राउत ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री आज हैं वो कल नहीं रहेंगे। ये मंत्रियों के लिए एनडीए नहीं बना है। ये घोषणा एनडीए प्रमुख को करनी थी। शिवसेना एनडीए को बनाने वाली पार्टी है। राउत ने कहा कि कोई भी खुद को भगवान ना समझे।

संजय राउत ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए भी अपनी स्थिति साफ की है। उन्होंने हबीब जालिब का एक शेर लिखा, 'तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था, उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार सोमवार शाम 4 बजे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इसमें शिवसेना को समर्थन और सरकार बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इससे पहले सरकार बनाने को लेकर पुणे में रविवार को शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। कोर ग्रुप के सदस्यों ने यह फैसला किया है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन का अंत होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार की स्थापना कराई जानी चाहिए।

Web Title: Shiv Sena's Sanjay Raut said: We have neither left the BJP nor the NDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे