अटल के निधन पर शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखी संपादकीय, बताया अमेरिका जाकर अटल ने क्या कहा था

By भाषा | Published: August 18, 2018 12:56 PM2018-08-18T12:56:30+5:302018-08-18T13:28:49+5:30

Shiv Sena's on Atal Bihari Vajpayee's death: शिवसेना ने कहा है कि वाजपेयी की हिन्दुत्व की विचारधारा कभी छिपी नहीं थी। 

Shiv Sena's Newspaper Saamana on Atal Bihari Vajpayee's death, reveals what Bharat Ratna said in US | अटल के निधन पर शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखी संपादकीय, बताया अमेरिका जाकर अटल ने क्या कहा था

अटल के निधन पर शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखी संपादकीय, बताया अमेरिका जाकर अटल ने क्या कहा था

मुंबई, 18 अगस्त: देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सच्चा ‘स्वयंसेवक’ करार देते हुए शिवसेना ने आज कहा है कि वह संगठन की विचारधारा से ऐसे घुले मिले थे जैसे ‘‘दूध में शक्कर’’ और उनकी हिंदुत्व की विचारधारा छिपी नहीं थी ।

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि वाजपेयी ने ईमानदारीपूर्वक पाकिस्तान के साथ संबध सुधारने का प्रयास किया, लेकिन उनके जैसे भद्र पुरुष को पड़ोसी मुल्क से धोखा मिला। संपादकीय में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने जुड़ाव का हवाला देते हुए वाजपेयी ने एक बार अमेरिका में कहा था कि कल वह प्रधानमंत्री नहीं होंगे लेकिन कोई भी व्यक्ति उनके स्वयंसेवक होने के अधिकार को छीन नहीं सकता है ।

शिवसेना ने कहा है कि वाजपेयी की हिन्दुत्व की विचारधारा कभी छिपी नहीं थी। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर कोई भी राजनीतिक दल उनके हिंदुत्व की विचारधारा का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं था, यही वजह थी कि ‘राम मंदिर’ और ‘समान नागरिक संहिता’ को एक तरफ रखना पड़ा था ।

पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरूवार को निधन हो गया था । 93 साल के वाजपेयी ने शाम पांच बज कर पांच मिनट पर आखिरी सांस ली। वर्ष 2002 में वाजपेयी के गोवा में दिये गए भाषण का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा कि मुसलमानों को मुख्यधारा में लाने के लिए वाजपेयी ने कड़ी मशक्कत की। 

वाजपेयी के निधन को एक ‘युग का अंत’ करार देते हुए भाजपा के पुराने सहयोगी ने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद वाजपेयी सबसे अधिक ख्याति प्राप्त नेता थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के गठन का श्रेय वाजपेयी को देते हुए शिवसेना ने संपादकीय में कहा है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की वजह से ही अलग अलग विचाराधारा, सोच वाले लोगों ने एक साथ आकर गठबंधन किया था। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी ने कृषि उत्पाद बढ़ाने के लिए किसानों के बीच भरोसा पैदा किया ।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘आज किसानों की स्थिति और उनकी आत्महत्या की घटनाओं को देख कर, वाजपेयी की किसान हितैषी नीतियों के लिए प्रत्येक आदमी उन्हें याद करता है ।’’

English summary :
Shiv Shena published a blog in newspaper Saamana on Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and referred him as the true 'volunteer' of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS). Shiv Sena said that Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee's hindutva ideology was not hidden. The editorial in the Saamana by Shiv Sena said that Atal Bihari Vajpayee honestly tried to improve relations with Pakistan, but he was cheated by neighboring country.


Web Title: Shiv Sena's Newspaper Saamana on Atal Bihari Vajpayee's death, reveals what Bharat Ratna said in US

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे