शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी के साथ हाथ मिलाना कार्यकर्ता को रास नहीं आया, दिया इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2019 04:32 PM2019-11-27T16:32:45+5:302019-11-27T16:32:45+5:30

रमेश सोलंकी नामक व्यक्ति ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि वह शिवसेना के बीवीएस/युवा सेना के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अंतरात्मा और विचारधारा कांग्रेस के साथ काम करने की अनुमति नहीं देती है। 

Shiv Sena's joining hands with Congress-NCP activists did not like, resigns | शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी के साथ हाथ मिलाना कार्यकर्ता को रास नहीं आया, दिया इस्तीफा

राकांपा नेता अजित पवार शाम से पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हैं।

Highlightsनवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे मंगलवार की देर रात राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।आदित्य के साथ शिवसेना के नेता अनिल देसाई और मिलिंद नार्वेकर भी थे।

शिवसेना का कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिलाना उसके एक कार्यकर्ता को रास नहीं आया और उसने मंगलवार की रात को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

रमेश सोलंकी नामक व्यक्ति ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि वह शिवसेना के बीवीएस/युवा सेना के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अंतरात्मा और विचारधारा कांग्रेस के साथ काम करने की अनुमति नहीं देती है। 

शिवसेना के नेता और नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे मंगलवार की देर रात राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। आदित्य के साथ शिवसेना के नेता अनिल देसाई और मिलिंद नार्वेकर भी थे। राकांपा नेता अजित पवार शाम से पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हैं। अजित ने दिन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। शिवसेना प्रमुख ठाकरे बृहस्पतिवार को शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं।

उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने मंगलवार को ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया था। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों ने 166 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने महज 80 घंटे पहले ही पद की शपथ ली थी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए पद सं इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने 23 नवंबर को शपथ ली थी।

Web Title: Shiv Sena's joining hands with Congress-NCP activists did not like, resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे