लाइव न्यूज़ :

शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 'इंडिया' गठबंधन में दरार की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा, "विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दल एक साथ हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2023 14:32 IST

विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गठबंधन में कथित दरार की खबरों पर कहा कि मनमुटाव की खबरें कोरी अफवाह हैं और 'इंडिया' में शामिल सभी दल पहले तरह की तरह एक हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गठबंधन में कथित दरार की खबरों को अफवाह बतायाउन्होंने कहा कि मनमुटाव की खबरें कोरी अफवाह हैं, सभी दल पहले तरह की तरह एक हैंममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की थी, जिससे उठे थे सवाल

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में मिली करारी शिकस्त के बाद गठबंधन में कथिततौर पर दरार की खबरें सामने आ रही हैं।

इन्हीं खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए गठबंधन में शामिल एक और अहम दल शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गठबंधन में मनमुटाव की खबरें कोरी अफवाह हैं और 'इंडिया' में शामिल सभी दल पहले तरह की तरह एक हैं।

इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली पहले शिवेसना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक में हर कोई एक साथ है।

उन्होंने कहा, "जितने भी दल 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हैं, हर कोई है। हम बेरोजगारी, ध्रुवीकरण, किसान संकट, महिलाओं के खिलाफ अपराध, लोकतंत्र के सिद्धांतों को कमजोर किए जाने से संबंधित सभी मुद्दों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं।"

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के रवैये पर राज्यसभा सांसद चतुर्वेदी ने कहा, "हम इस मामले को देखेंगे और चीजों को समायोजित करने का प्रयास करेंगे। चूंकि बैठक की अल्प सूचना और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। वह कार्यक्रम के हिसाब से अपना शेड्यूल नहीं बना सकीं, लेकिन हम सभी मिलकर बैठक के शीघ्र आयोजन के लिए हर संभव व्यवस्था करेंगे।''

हालांकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने कभी भी लोगों से भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "चुनाव से पहले भी उनका रवैया ऐसा ही था। पांच राज्यों में चुनाव थे लेकिन उन्होंने कभी भी लोगों से बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।"

मालूम हो कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर की इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है। उससे पहले 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक हुई थी।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें ऐसी किसी बैठक की जानकारी नहीं है। जिसके बाद से गठबंधन में दरार की खबरें तैरने लगीं।

ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे नहीं पता और मेरे पास कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में अपना कार्यक्रम रखा। अगर हमारे पास जानकारी होती, तो हम उस कार्यक्रमों को नहीं रखते। हम निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन की बैठक में गए होते, लेकिन हम उसकी कोई जानकारी नहीं है।”

टॅग्स :प्रियंका चतुर्वेदीशिव सेनाकांग्रेसममता बनर्जीMamata West BengalTrinamool Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की