महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जल्द ही बदला जाएगा, शिवसेना (यूबीटी) ने किया दावा- शिंदे गुट कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं फड़नवीस...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2023 07:21 AM2023-04-26T07:21:26+5:302023-04-26T07:23:32+5:30

सामना के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे।’’ 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने कहा कि शिंदे सोचते हैं कि वह गरीबों के 'मसीहा' हैं लेकिन वह हेलीकॉप्टर से तीन दिन की छुट्टी पर गए हैं।

Shiv Sena UBT has claimed Maharashtra Chief Minister will be changed soon Shinde faction is trying to save chair | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जल्द ही बदला जाएगा, शिवसेना (यूबीटी) ने किया दावा- शिंदे गुट कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं फड़नवीस...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जल्द ही बदला जाएगा, शिवसेना (यूबीटी) ने किया दावा- शिंदे गुट कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं फड़नवीस...

Highlightsपार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है। वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है।

मुंबईः उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही पद से हटने वाले हैं। यह दावा ऐसे समय किया गया है जब विभिन्न तरह के राजनीति कयास लगाये जा रहे हैं।

पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे।’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, 'सामना' के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अपने पैतृक स्थान सतारा गये मुख्यमंत्री शिंदे शायद अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं। राउत ने कहा कि शिंदे सोचते हैं कि वह गरीबों के 'मसीहा' हैं लेकिन वह हेलीकॉप्टर से तीन दिन की छुट्टी पर गए हैं।

इस बीच, शिवसेना के एक प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने कहा है कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर नहीं गए हैं, बल्कि (सतारा के) आधिकारिक दौरे पर हैं। उधर शिंदे ने भी कहा है कि वह छुट्टी पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके छुट्टी पर होने के दावे गलत हैं। 

Web Title: Shiv Sena UBT has claimed Maharashtra Chief Minister will be changed soon Shinde faction is trying to save chair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे