सोनू सूद की मदद पर संजय राउत ने उठाए सवाल, 'मुंबई में अचानक एक महात्मा तैयार हो गया', BJP ने दिखाया आईना
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 7, 2020 15:37 IST2020-06-07T15:37:50+5:302020-06-07T15:37:50+5:30
संजय राउत का आरोप है कि कोरोना काल में किए गए मदद के पीछे सोनू सूद महज एक चेहरा हैं। असल में महाराष्ट्र के कुछ राजनीतिक दल सोनू सूद का इस्तेमाल उद्धव सरकार पर आरोप लगाने के लिए कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों महाराष्ट्र की सरकार ने कुछ किया ही ना हो।

Sanjay Raut (Shiv Sena) And Sonu Sood (File Photo)
मुंबई: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रील लाइफ हीरो से लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है। सोनू सूद की पूरे देश में तारीफ हो रही है। इसी बीच शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी के मुखपत्र सामना में सोनू सूद के मदद कार्य को पर कई सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने लिखा है, 'लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम का एक महात्मा मुंबई में तैयार हो गया है।' सोनू सूद को संजय राउत ने बीजेपी का एक प्यादा बताया है।
संजय राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के 'रोखटोक' कॉलम में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम का एक महात्मा तैयार हो गया है। इतने झटके और चतुराई के साथ किसी को महात्मा बनाया जा सकता है? राउत ने प्रवासी मजदूरों को बस में भेजने के लिए आए पैसों पर सवाल उठाते हुए सोनू सूद को बीजेपी का मुखौटा बताने की कोशिश की है।
बीजेपी- ने संजय राउत के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बीजेपी नेता राम कदम ने संजय राउत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राम कदम ने ट्वीट में लिखा- "कोरोना के संकट काल में इंसानियत के नाते मजदूरों को सड़क पर उतर के सहायता करने वाले सोनू सूद पर संजय राउत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। खुद की सरकार कोरोना से निपटने में नाकाम हो गई? यह सच्चाई सोनू सूद पर आरोप लगाकर छिप नहीं सकती। जिस काम की सराहना करने की आवश्यकता है उस पर भी आरोप?"
#Corona के संकट काल में इंसानियत के नाते #मजदूरों को सड़क पर उतर के सहायता करने वाले @SonuSood पर @rautsanjay61 का बयान दुर्भाग्यपूर्ण खुद की सरकार #Corona से निपटने में नाकाम हो गई ?यह सच्चाई सोनू सूद पर आरोप करके छुप नहीं सकती जिस कामकी सराहना करने की आवश्यकता है उस पर भी आरोप?
— Ram Kadam (@ramkadam) June 7, 2020
वहीं दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा है, शिवसेना सोनू सूद के काम से जल रही है।
Shiv Sena Pappu is Jealous with his work. https://t.co/50TQXJmjTS
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 7, 2020
विवादों के बाद संजय राउत ने दी सफाई
बयान पर विवाद होने के बाद संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा, ''सोनू सूद पर्दे पर अच्छा रोल निभाते हैं और सड़क पर उतर कर भी उन्होंने अच्छा रोल अदा किया। फिल्मी पर्दे पर एक डायरेक्टर होता है वैसे ही इनके पीछे कोई पॉलिटिकल डायरेक्टर हो सकता है।''
काम तो बहुत-सी NGO और कोरोना वॉरियर्स ने भी किया पर जिस तरह से फोकस एक आदमी पर डालने की कोशिश की गई है उसका मतलब ये है कि महाराष्ट्र की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है और एक आदमी सड़क पर उतर कर सबकुछ काम कर रहा है: संजय राउत शिवसेना महाराष्ट्रhttps://t.co/G0uUPgjH4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2020
संजय राउत ने कहा, ''काम तो बहुत-सी समाजसेवी संस्था ( NGO) और कोरोना वॉरियर्स ने भी किया पर जिस तरह से फोकस एक आदमी पर डालने की कोशिश की गई है उसका मतलब ये है कि महाराष्ट्र की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है और एक आदमी सड़क पर उतर कर सबकुछ काम कर रहा है।''
फिलहाल सोनू सूद ने इस पूरे मामले पर कोई प्रक्रिया नहीं दी है।