mumbai news: कल अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे, कोरोना के कारण सरयू आरती नहीं करेंगे महाराष्ट्र सीएम
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 6, 2020 18:19 IST2020-03-06T18:19:42+5:302020-03-06T18:19:42+5:30
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल अयोध्या आएंगे। कोरोना वायरस से एहतियात के चलते वो सरयू नदी के तट पर होने वाले 'आरती' कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।

विशेष रेलगाड़ी के नौ मार्च की सुबह पांच बजे एलटीटी पहुंचने की संभावना है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल अयोध्या आएंगे। कोरोना वायरस से एहतियात के चलते वो सरयू नदी के तट पर होने वाले 'आरती' कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सात मार्च को अयोध्या यात्रा से पहले शिवसेना के सदस्य बृहस्पतिवार की दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से वहां के लिए रवाना हुए। शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भगवान राम की पूजा करेंगे।
28 नवम्बर 2019 को पदभार संभालने वाले ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यास के गठन की घोषणा करने के बाद अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 18 कोच वाली विशेष रेलगाड़ी को किसी व्यक्ति विशेष ने आईआरसीटीसी के मार्फत मुंबई से अयोध्या और फिर वापसी के लिए बुक किया है।
उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों को लेकर जाने वाली रेलगाड़ी करीब 45 मिनट की देरी से रवाना हुई। इसे कुर्ला के एलटीटी स्टेशन से दोपहर सवा एक बजे रवाना होना था। अधिकारी के मुताबिक रेलगाड़ी शुक्रवार की शाम को अयोध्या पहुंचेगी और अगले दिन वहां से वापस आएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रेलगाड़ी के नौ मार्च की सुबह पांच बजे एलटीटी पहुंचने की संभावना है।
Shiv Sena leader Sanjay Raut: Maharashtra Chief Minister & Shiv Sena chief Uddhav Thackeray will visit Ayodhya tomorrow but will not participate in 'Aarti' programme on the banks of Sarayu River due to #Coronavirus. pic.twitter.com/sSNlwIFkes
— ANI UP (@ANINewsUP) March 6, 2020