महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बना गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है। इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सरकार के गठन को लेकर अभी समय लगेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या आपने महाराष्ट्र में सरकार का गठन करने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह तक का समय मांगा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया है कि सरकार बनाने में समय लगता है। सामान्य स्थिति के दौरान ऐसा नहीं होता है। जब राष्ट्रपति शासन की बात आती है तो आपको बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।
आपको बता दें कि 288 सीटों सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 24 अक्टूबर घोषित हुआ था, जिसमें 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। राज्य के चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिलीं। इसके अलावा राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं।
प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जमकर खींचतान हुई और दोनों पार्टियों में तालमेल नहीं बन सका। फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।