आदित्य ठाकरे की जीत पर जानें पिता उद्धव ठाकरे ने क्या कहा? सीएम बनाने की भी उठी मांग!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2019 17:22 IST2019-10-24T17:22:50+5:302019-10-24T17:22:50+5:30

महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। 162 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आगे चल रहा है, इनमें बीजेपी 101 और शिवसेना 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Shiv Sena chief Uddhav Thackeray comment on Aditya Thackeray Maharashtra Assembly Election win | आदित्य ठाकरे की जीत पर जानें पिता उद्धव ठाकरे ने क्या कहा? सीएम बनाने की भी उठी मांग!

आदित्य ठाकरे की जीत पर जानें पिता उद्धव ठाकरे ने क्या कहा? सीएम बनाने की भी उठी मांग!

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद आज मतगणना हो रहा है। आदित्य ठाकरे परिवार के पहले ऐसे उम्मीदवार हैं, जो चुनावी मैदान में उतरे हैं।

शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के वर्ली विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी राकांपा के सुरेश माने से जीत गए हैं। उनकी जीत पर पिता और शिवसेना प्रमुख उद्धव ने कहा कि एक पिता होने के नाते वह बहुत खुश हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे गर्व है कि आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ा और जीत गया। मुझे इस बात की खुशी भी है कि जनता से उसको इतना ज्यादा प्यार दिया है। आदित्य ठाकरे परिवार के पहले ऐसे उम्मीदवार हैं, जो चुनावी मैदान में उतरे हैं। शिवसेना के गठन के बाद से ठाकरे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा था।  
 
इधर टीवी रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सुशील शिंदे की तरफ से मांग उठाई गई है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्योंकि ऐसी जनता की इच्छा है। बता दें कि शिवसेना विधायक सुशील शिंदे ने आदित्य ठाकरे के लिए अपनी विधानसभा सीट छोड़ी थी। 

मुंबई के शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि हर बार शिवसेना बीजेपी के आगे नहीं झुकेगी। मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह समय 50: 50 फॉर्मूले को लागू करने का है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह के मुलाकात के बाद सीएम पद पर बात होगी।

महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। 162 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आगे चल रहा है, इनमें बीजेपी 101 और शिवसेना 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 45 और एनसीपी 53 सीटों आगे चल रही है। 

Web Title: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray comment on Aditya Thackeray Maharashtra Assembly Election win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे