शिवसेना ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया 'चरित्रहीन', 'सामना' में लगाए ये गंभीर आरोप

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 12:06 PM2020-10-05T12:06:20+5:302020-10-05T12:06:20+5:30

'सामना' में AIIMS की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि सुशांत सिंह विफलता और निराशा से ग्रस्त था, जीवन मे असफलता से वो खुद को संभाल नही पाया, इसी कशमकश में उसने मादक पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया और एक दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।

Shiv Sena calls Sushant Singh Rajput a 'characterless' person says he could not accept failure | शिवसेना ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया 'चरित्रहीन', 'सामना' में लगाए ये गंभीर आरोप

शिवसेना ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया 'चरित्रहीन', 'सामना' में लगाए ये गंभीर आरोप

Highlightsसुशांत की मौत के दोषियों को बचाने का आरोप झेल रही शिवसेना ने अभिनेता के चरित्र पर ही सवाल उठाए हैं। सामना’ में सुशांत को मादक पदार्थों का सेवन करने वाला और चरित्र हीन शख्स बताया गया है। 

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसी बीच सुशांत की मौत के दोषियों को बचाने का आरोप झेल रही शिवसेना ने अभिनेता के चरित्र पर ही सवाल उठाए हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में सुशांत को मादक पदार्थों का सेवन करने वाला और चरित्र हीन शख्स बताया गया है। 

'सामना' में AIIMS की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि सुशांत सिंह विफलता और निराशा से ग्रस्त था, जीवन मे असफलता से वो खुद को संभाल नही पाया, इसी कशमकश में उसने मादक पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया और एक दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। सामना ने आगे लिखा, 'सीबीआई जांच में पता चला कि सुशांत एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार था।'

होना चाहिए मानहानि का केस 

सामना में यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार को उन नेताओं और चैनलों पर मानहानि का केस करना चाहिए जो मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाकर उसकी छवि खराब कर रहे थे। ऐसे बेईमान लोगों के विरुद्ध मराठी जनता को एक भूमिका लेनी चाहिए। कई गुप्तेश्वर आये और गए लेकिन मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा का झंडा लहराता रहा। अगर सुशांत सिंह के ऊपर मौत के बाद मामला चलाने की कानूनी व्यवस्था होती तो ड्रग्स मामले में सुशांत पर मादक पदार्थों के सेवन का मुकदमा चलता। वहीं, एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह सुशांत केस में प्रोपेगेंडा कर रही है।

कंगना रनौत पर साधा निशाना 

पार्टी मुखपत्र में नाम लिए बिना अभिनेत्री कंगना रनौत पर भी  निशाना साधा गया है। सामना में लिखा है कि ‘सुशांत की मौत को जिन्होंने भुनाया, मुंबई को पाकिस्तान और बाबर की उपमा दी, वो अभिनेत्री अब किस बिल में छिपी है। हाथरस में एक युवती को बलात्कार के बाद मार डाला गया, इस पर इस अभिनेत्री ने आंखों में ग्लिसरीन डालकर भी दो आंसू नहीं बहाए। जिन्होंने बलात्कार किया वो इस अभिनेत्री के भाई बंधु हैं क्या?’


 

Web Title: Shiv Sena calls Sushant Singh Rajput a 'characterless' person says he could not accept failure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे